22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त को बचाने उफनते बांध में कूद पड़ा युवक, दोनों की डूबने से मौत

एमपी के ग्वालियर में तिघरा बांध पर पार्टी मनाने गए दो लोग डूब गए। दोनों गोविंदपुरी में होटल के कर्मचारी थे। वे यहां 5 दोस्तों के साथ पार्टी मनाने आए थे। तिघरा में पार्टी मनाने गए लोगों में से एक युवक डूबने लगा तो उसका दोस्त बचाने के लिए उफनते बांध में कूद पड़ा। हालांकि दोनों होटलकर्मी डूब गए। पुलिस ने बताया दोनों युवक भिंड के रहने वाले थे और बांध की गहराई से वाकिफ ही नहीं थे। दोनों को तलाशा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
tigra.png

तिघरा बांध पर पार्टी मनाने गए दो लोग डूब गए

एमपी के ग्वालियर में तिघरा बांध पर पार्टी मनाने गए दो लोग डूब गए। दोनों गोविंदपुरी में होटल के कर्मचारी थे। वे यहां 5 दोस्तों के साथ पार्टी मनाने आए थे। तिघरा में पार्टी मनाने गए लोगों में से एक युवक डूबने लगा तो उसका दोस्त बचाने के लिए उफनते बांध में कूद पड़ा। हालांकि दोनों होटलकर्मी डूब गए। पुलिस ने बताया दोनों युवक भिंड के रहने वाले थे और बांध की गहराई से वाकिफ ही नहीं थे। दोनों को तलाशा जा रहा है।

पुलिस ने बताया रविवार को अवकाश के दिन रंजीत बाल्मीकि और नीतेश बाल्मीकि दोस्तों की टीम के साथ तिघरा बांध आए थे। यहां पहले खाने पीने का दौर चला। उसके बाद नीतेश और रंजीत नहाने के लिए पानी में उतर गए।

नहाते समय दोनों दोस्त नलकेश्वर की तरफ चले गए। वहां पहुंचकर रंजीत पानी में गोता खाने लगा। नीतेश भी उसके बाजू में नहा रहा था। दोस्त को संकट में देख उसे बचाने के लिए नीतेश ने उसे खींचने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। डूब रहे रंजीत ने नीतेश को पकड़ लिया और दोनों ही डूबने लगे।

दोस्त मदद के लिए पहुंचे लेकिन बांध के गहरे पानी में उतरने की हिम्मत नहीं कर सके- देखते ही देखते ही दोनों दोस्त गहरे पानी में समा गए। उनके डूबने का पता साथियों को चला तो दोस्त मदद के लिए पहुंचे लेकिन बांध के गहरे पानी में उतरने की हिम्मत नहीं कर सके। दोनों युवक भिंड के रहने वाले थे और इस वजह से बांध की गहराई से वाकिफ ही नहीं थे। पुलिस ने बताया दोनों को तलाशा जा रहा है।