
इंजीनियर से बदला लेने घर पर फेंके हथगोले
ग्वालियर। इंजीनियर के घर की छत पर दो देसी हथगोले मिले हैं। उनकी बत्तियां भी सुलगीं थीं, लेकिन आग नहीं आगे नहीं सरकी इसलिए फटे नहीं। इंजीनियर परिवार चचेरे दामाद से दुश्मनी बता रहा है। हथगोला देखकर पुलिस ने उन्हें हाथ नहीं लगाया, बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) ने जांच कर उन्हें डिफ्यूज बताया। उनमें कितना बारूद भरा है पता लगाने के लिए टीम सैंपल ले गई है।
मनोज कुशवाह ने बताया बाबा पहाड़ी के पास उनका मकान बन रहा है। उससे कुछ दूरी पर दूसरे मकान में पत्नी और छोटे भाई नीरज के साथ रहते हैं। अक्सर रात में नीरज निर्माणाधीन मकान में जाकर सोता है। उनसे दुश्मनी रखने वालों ने मकान को उड़ाने की कोशिश की है।
इसलिए घर की छत पर हथगोले फेंके हैं। वह तो अच्छा रहा उनमें विस्फोट नहीं हुआ। हरकत किसी ने रात के वक्त की है। सुबह मकान की तराई करने के लिए छत गए तो हथगोला सीढ़ी के पास पड़ा दिखा। उसे देखकर सहम गए। डायल 100 को फोन कर बुला लिया। पुलिस ने आकर छत की सर्चिंग की तो टंकी के पास दूसरा हथगोला पड़ा मिला।
दोनों बत्तियां निकल रही थीं उनका अगला हिस्सा जला हुआ था। जाहिर था कि हथगोले फेंकने वाले ने उन्हें सुलगा कर फेंका है। गिरवाई थाना प्रभारी आरएस मीणा ने बताया छत पर मिले विस्फोटक देसी बम हैं। उनमें बारूद ठूंस कर भरा था। उनमें विस्फोट होता तो मकान की छत को नुकसान हो सकता था।
बम डिस्पोजल स्कॉवाड सैंपल रिपोर्ट देगी उससे पता चलेगा कि बारूद की तासीर कितनी है।
Published on:
03 Dec 2021 02:38 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
