
ग्वालियर. शादी में होने वाली कमेंटबाजी विवाद में बदल गई और दुल्हन के भाइयों ने मिलकर दूल्हे के दोस्तों को जमकर पीट दिया। ये घटना ग्वालियर की है जहां शनिवार रात को एक मैरिज गार्डन में हो रही शादी में जमकर हंगामा हुआ। शादी में बारातियों पर जमकर लात घूंसे बरसाए गए। बारात में आए दूल्हे के दोस्तों की पिटाई का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बारात राजस्थान के भीलवाड़ा से आई थी। हालांकि दोनों ही पक्षों की तरफ से किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
कमेंट करने पर दूल्हे के दोस्तों की पिटाई
ग्वालियर में शनिवार रात एक शादी के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया जब राजस्थान के भीलवाड़ा से आई बारात में शामिल दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को लेकर कुछ कमेंट कर दिया। दूल्हे के दोस्तों का किया कमेंट दुल्हन के भाइयों को अच्छा नहीं लगा और स्टेज के पास ही दुल्हन के भाइयों ने दूल्हे के दोस्तों की पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना उपनगर ग्वालियर के कुशवाह मैरिज गार्डन की बताई जा रही है। वायरल VIDEO पुलिस तक भी पहुंचा है, लेकिन कोई शिकायत अभी तक नहीं की गई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि कोई शिकायत करेगा तो VIDEO की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो-
दो बार हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि शनिवार रात शहर के कुशवाहा मैरिज गार्डन में राजस्थान के भीलवाड़ा से बारात आई थी। गार्डन में बारात में शामिल होने के लिए जयपुर से दूल्हे के आये दो दोस्तों में से एक एक जिसका नाम मिराज था उसका स्टेज के पास किसी बात पर कमेंट करने को लेकर दुल्हन के रिश्तेदारों के साथ दो बार विवाद हो गया था। उस समय तो वहां के लोगों ने समझा दिया लेकिन कुछ ही देर बाद फिर किसी बात पर विवाद हुआ जो हाथापाई में बदल गया। गार्डन में ही दूल्हे के दोस्त और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। झगड़े के बाद कुछ हालात बिगड़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया था।
देखें वीडियो-
Published on:
04 Dec 2022 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
