29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरमाला के बाद फेरों से पहले दूल्हे ने दिखाया अपना असली रंग, जानें पूरा मामला

दुल्हन के भाई को पीटकर शादी के मंडप से भागा दूल्हा, थाने पहुंचा मामला  

2 min read
Google source verification
gwalior_1.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में दहेज के कारण एक और बेटी की शादी होते-होते रुक गई। बीते कुछ दिनों में ग्वालियर में ये दूसरा मामला है जब दहेज के लिए दूल्हे ने शादी करने से इंकार किया है। इस बार तो दूल्हा वरमाला होने के बाद शादी के मंडप से तक भाग गया। भागने से पहले दूल्हे ने शादी के मंडप में जमकर हंगामा किया और खाने का सामान फेंकते हुए दुल्हन के भाई के साथ मारपीट भी की। बताया गया है कि दूल्हे ने जैसे ही दहेज में मिलने वाली शाइन बाइक देखी तो वो बिफर गया और अपाचे बाइक की मांग करते हुए मंडप से निकल गया।

वरमाला के बाद दूल्हे ने दिखाया असली रंग
घटना 8 फरवरी की है जब शहर के लक्ष्मी गंज स्थित आराधना मैरिज गार्डन में कुशवाह परिवार की बेटी की शादी थी। परिवार बहोड़ापुर क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी में रहता है और बारात माधवगंज के बेलदारो का पूरा तारागंज से आई हुई थी। बारात का जोरदार स्वागत हुआ, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और इसके बाद जब दूल्हा मोनू कुशवाहा मंडप में पहुंचा तो उसने अपना असली रंग दिखाना शुरु किया। मंडप में जाते वक्त दूल्हे मोनू की नजर जैसे ही दहेज में मिल रही शाइन बाइक पर पड़ी तो उसने मंडप में जाकर हंगामा खड़ा कर दिया। वो अपाचे बाइक देने की जिद पर अड़ गया। दुल्हन के पिता-भाई व अन्य रिश्तेदारों ने खूब मान मनौव्वल की और उसे समझाने की कोशिश की लेकिन दूल्हा नहीं माना। इतना ही नहीं दूल्हा मोनू इस कदर बिफरा कि अपने भाई के साथ मिलकर दुल्हन के भाई की पिटाई कर दी और फिर भाई के साथ मंडप से भाग गया।

यह भी पढ़ें- VIDEO : विदाई के बाद ससुराल की जगह सीधे थाने पहुंची दुल्हन, जानिए क्या है पूरा मामला

फेरों के ठीक पहले भागा दूल्हा
दुल्हन के भाई ने बताया कि शादी तय होने के समय दहेज की कोई भी बात नहीं हुई थी और न ही दूल्हे या उसके परिवार ने कोई मांग रखी थी। इसके बावजूद हमने बहन की शादी में कोई कसर नहीं रखी। हैसियत से बढ़कर पैसा खर्च किया घर गृहस्ती का सारा सामान और साइन गाड़ी दे रहे थे। लेकिन दूल्हा मोनू अपाचे के लिए अड़ गया और जब समझाने की कोशिश की तो मारपीट कर मंडप से भाग गया। इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने तय किया है कि वो दहेज के ऐसे लोभियों के घर पर अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे। दुल्हन और उसके भाई ने पुलिस में दूल्हे मोनू कुशवाह उसके पिता गुड्डू भाई गोपी और गुलशन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज करा दिया है।

देखें वीडियो- बाइक के इंजन में घुसा उड़ने वाला सांप