26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

96 पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग, बढ़ाया गया ‘मानदेय’

MP News: 96 पदों के लिए ऑनलाइन 15320 आवेदन आए थे, इसके बाद 24 मई को इनका सत्यापन भी हो चुका है। योग्य उमीदवारों को ज्वाइन कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Guest teacher (फोटो सोर्स: AI Image)

MP News: एमपी के ग्वालियर जिले में शासकीय स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद पर अब अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाना है। इसके लिए जिले में 96 पद है। इसके लिए अतिथि शिक्षकों के आवेदन के बाद उनके दस्तावेज का सत्यापन भी हो चुका है। 96 पदों के लिए ऑनलाइन 15320 आवेदन आए थे, इसके बाद 24 मई को इनका सत्यापन भी हो चुका है और अब ऑनलाइन काउंसलिंग होने के बाद योग्य उमीदवारों को ज्वाइन कराया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।

एक पद पर 159 उमीदवार, तीनों वर्ग में ये है रिक्त पद

जिले में स्कूलों के शिक्षक वर्ग एक के लिए रिक्त पद नौ, वर्ग दो के लिए रिक्त पद 53 और वर्ग तीन के लिए रिक्त पद 34 है। जबकि इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की संया काफी है। यदि एक पद के हिसाब से देखा जाए तो करीब 159 उमीदवार है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

बढ़ाया गया है अतिथि शिक्षकों का मानदेय

अतिथि शिक्षकों का मानदेय अब शासन ने बढ़ा दिया है और नियुक्ति प्रक्रिया भी ऑनलाइन होने लगी है। जबकि पहले मानेदय कम था और प्राचार्य ही अपने स्तर पर अतिथि शिक्षकों को रख लेते थे। वर्तमान में वर्ग एक के लिए 18 हजार, वर्ग दो के लिए 14 हजार और वर्ग तीन के लिए नौ हजार रुपए प्रतिमाह है। ऐसे में अतिथि शिक्षक बनाने के लिए अब अधिक संया में आवेदन आ रहे है।