
Guest teacher (फोटो सोर्स: AI Image)
MP News: एमपी के ग्वालियर जिले में शासकीय स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद पर अब अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाना है। इसके लिए जिले में 96 पद है। इसके लिए अतिथि शिक्षकों के आवेदन के बाद उनके दस्तावेज का सत्यापन भी हो चुका है। 96 पदों के लिए ऑनलाइन 15320 आवेदन आए थे, इसके बाद 24 मई को इनका सत्यापन भी हो चुका है और अब ऑनलाइन काउंसलिंग होने के बाद योग्य उमीदवारों को ज्वाइन कराया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।
जिले में स्कूलों के शिक्षक वर्ग एक के लिए रिक्त पद नौ, वर्ग दो के लिए रिक्त पद 53 और वर्ग तीन के लिए रिक्त पद 34 है। जबकि इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की संया काफी है। यदि एक पद के हिसाब से देखा जाए तो करीब 159 उमीदवार है।
अतिथि शिक्षकों का मानदेय अब शासन ने बढ़ा दिया है और नियुक्ति प्रक्रिया भी ऑनलाइन होने लगी है। जबकि पहले मानेदय कम था और प्राचार्य ही अपने स्तर पर अतिथि शिक्षकों को रख लेते थे। वर्तमान में वर्ग एक के लिए 18 हजार, वर्ग दो के लिए 14 हजार और वर्ग तीन के लिए नौ हजार रुपए प्रतिमाह है। ऐसे में अतिथि शिक्षक बनाने के लिए अब अधिक संया में आवेदन आ रहे है।
Published on:
27 May 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
