
ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट शुरु, सिर्फ डेढ़ घंटे में तय होगा सफर, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी
देशभर के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर और अहमदाबाद के बीच सीधी हवाई यात्रा आज से शुरु हो गई है। लंबे समय से शहरवासियों द्वारा सीधी हवाई यात्रा की मांग की जा रही थी। अकासा एयरलाइंस द्वारा ये फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है जो हफ्ते में एक दिन चलेगी। एयरपोर्ट पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से जुड़े। जहां हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाइट का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अकासा एयरलाइंस के अफसर मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस हवाई सेवा से ग्वालियर को एक नए पंख मिलेंगे। व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मौजूदा समय में ग्वालियर से दिल्ली मुंबई, बेंगलुरु और इंदौर के साथ हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा चल रही है। लेकिन अब ग्वालियर से सीधे अहमदाबाद के लिए भी हवाई सेवा शुरु की गई है, जिसका सीधा लाभ ग्वालियरवासियों को मिलेगा।
आस्था और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
इस दौरान वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि गुजरात भगवान श्री कृष्णा से संवंध रखने वाली नगरी है। गुजरात पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण द्वारकाधीश हो गए थे। गर्व की बात ये है कि अहमदाबाद को महाभारत कालीन कर्णावती यानी दानवीर कर्ण की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में अब ग्वालियर से सीधे अहमदाबाद की जो फ्लाइट सेवा शुरू हुई है, उससे व्यापार के साथ आस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
ये बदलते ग्वालियर की तस्वीर- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर एयरपोर्ट कार्यक्रम में बतौर अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ग्वालियर से अहमदाबाद की फ्लाइट सेवा शुरू होने को उड़ान भरते ग्वालियर की तस्वीर बताया है। गौरतलब है कि ग्वालियर से अभी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर, हैदराबाद के बाद अब अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा मिल सकेगी। आगामी फरवरी में ग्वालियर वासियों को नए एयरपोर्ट की भी सौगात मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 560 करोड़ की लागत से बन रहे इस नए एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम मोदी कर सकते हैं।
Published on:
01 Feb 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
