2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेईमान हैं यहां के कारोबारी, एक करोड़ से अधिक का माल हड़प लिया

कंपनी ने ग्वालियर के कई कारोबारियों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराई है...।

2 min read
Google source verification
gwa1.jpg

मुरैना। जीवाजीगंज मुरैना की फर्म ने ग्वालियर की फर्म को अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक तेल व सरसों क्रय किया था। उसमें कुछ राशि का भुगतान कर दिया था लेकिन एक करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान करने से इंकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने फरियादी संजय पुत्र गोविन्द प्रसाद बंसल निवासी डायरेक्टर डीडी ऑयल्स इंडिया प्रालि 97 जीवाजी गंज मुरैना की रिपोर्ट पर आरोपी गिर्राज बंसल, केतन बंसल, आशीष, आदेश सिंह, संजीव शाही, दीपक, मनोज निवासी त्रिपल आइटीएम के सामने हजीरा ग्वालियर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

खाद्य तेल व सरसों का नहीं किया भुगतान

पुलिस के अनुसार फरियादी ने रिपोर्ट की है कि श्री शुभ लाभ एग्रीटेक प्रा. लि. ट्रिपल आईटी एम कॉलेज के सामने हजीरा थाने के पास मुरैना लिंक रोड के मालिक एवं संचालक गिराज बंसल एवं केतन बंसल होकर भिन्न भिन्न जगहों पर उनके शाखा प्रतिष्ठान सांची गोटेगांव, जबलपुर, मालनपुर में चलते है। उक्त सभी फैक्ट्री के संचालन में मुख्यालय आशीष, मैंनेजर परचेज आदेश सिंह, सीनियर मैंनेजर संजीव साही व एकाउन्ट मैनेजर दीपक सम्मलित रूप से फैक्ट्री के लिए संव्यवहार में लेनदेन करते हैं। सभी सम्मलित रूप से खाद्य तेल व सरसों के क्रय विक्रय में लाभ उठाते हैं।

बिल भुगतान में करते रहे टालमटोल

मैनेजर आदेश सिंह द्वारा समय समय पर प्रार्थी से खाद्य तेल व सरसों क्रय किये जाने में मांग की। जिसे उसने स्वीकार कर उक्त कम्पनी के नाम से बिल व जी आर के माध्यम से अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक माल खाद्य तेल व सरसों भेजी जिसका भुगतान बाजार चलन के अनुसार 15 दिवस में किया जाना था। किन्तु उक्त कम्पनी के मालिकान गिराज बंसल एवं केतन बंसल व कर्मचारिया द्वारा क्रय किए माल को स्वयं के लाभ के लिये अपने स्थान पर रुचि सोया इंडस्ट्रीज गुना में डिलेवरी प्राप्त की। भेजे गये सभी माल मुताबिक बिल एवं बिल जीआर अनुसार प्राप्त हो चुका है। परंतु राशि के भुगतान में टालमटोल करते हुये समय व्यतीत कर दिया। फरियादी के अनुसार माल की कुछ राशि प्राप्त हो चुकी है लेकिन 10246002 रुपए बावजूद मांग के प्रदाय नहीं किए। क्रेता ने अपने माल की वापसी की मांग की तो माल भी वापस नहीं किया गया। आरोपियों के व्दारा फरियादी के माल संपत्ति को बेईमानी से दुर्विनियोग कर लिया है।