8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखा! जापान के लिए एयरलाइन टिकट बुक किया, लग गई 3 लाख की चपत

Gwalior News: घटना का पता उस समय चला जब व्यापारी तैयारी कर रहा था कि तभी पता चला कि ट्रैवल्स संचालक ने एयरलाइन टिकट व होटल बुकिंग के टिकट कैंसिल कर दिए।

2 min read
Google source verification
Gwalior News

Gwalior News

Gwalior News: बीते कई दिनों से ठगी की कई खबरें सामने आ रही है। बीतें दिनों फिर से एक मामला सामने आया है। पत्नी-बहन व बहनोई के साथ जापान जाने की तैयारी कर रहे व्यापारी को ट्रैवल्स संचालक ने साढ़े तीन लाख की चपत लगा दी। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के बसंत विहार की है।

घटना का पता उस समय चला जब व्यापारी तैयारी कर रहा था कि तभी पता चला कि ट्रैवल्स संचालक ने एयरलाइन टिकट व होटल बुकिंग के टिकट कैंसिल कर दिए। इसके बाद वह उन्हें पैसे लौटाने का आश्वासन देता रहा, लेकिन पैसे नहीं लौटाए तो पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मोटरसाइकिल चलाने वालों को मिलेगा नया घर, फिर जुडे़गे गरीबों के नाम


जापान में रुकने के लिए बुक कराया था होटल

झांसी रोड थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी निवासी शुभम मदान पुत्र नरेश कुमार मदान व्यापारी हैं। कुछ माह पहले उन्होंने पत्नी तृप्ति मदान, बहन चाहत और बहनोई प्रतीक भाटिया के साथ जापान जाने की प्लानिंग की थी और आरएस ट्रैवल्स के संचालक सुनील सोलंकी उर्फ सैन्डी से संपर्क किया था।

उसने उनके एयरलाइन टिकट के साथ ही जापान में रुकने के लिए होटल की प्री बुकिंग के नाम पर 3 लाख 40 हजार रुपए जमा कराए थे, जिसमें उनके द्वारा पहली बार 49 हजार उसके बाद 2 लाख 39 हजार 500 और दस हजार रुपए नकद दिए थे।

किए थे 49-49 हजार के ट्रांजेक्शन

इसी तरह उनके बहनोई प्रतीक भाटिया ने 49-49 हजार रुपए के दो ट्रांजेक्शन ऑनलाइन किए थे। इसके बाद ही बुकिंग के टिकट कैंसिल करने के बाद सुनील ने पैसे लौटाने का वादा किया। लेकिन अब आश्वासन ही दे रहा है। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा है। इस संबंध में थाना झांसी रोड टीआई मंगल सिंह पपोला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को तलाश लिया जाएगा।