हरीटेज सर्किट के संदर्भ में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एमएस दंडोतिया ने बताया कि प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। हाल ही में प्रस्ताव नई दिल्ली जा चुका है। नई दिल्ली की टीम ने इसका स्पॉट निरीक्षण भी किया है। बता दें कि वर्तमान में मप्र टूरिज्म कार्पोरेशन के केवल एक टूरिज्म सर्किट मसलन ग्वालियर, शिवपुरी,आेरछा और खजुराहो सर्किट में शामिल है।