
Gwalior's famous murder case
Gwalior's famous murder case. झाडूवाला मोहल्ला (इंदरगंज) में राजू खान 40 की हत्या में पकड़ा गया नाजिम खान अब परतें खोल रहा है। हत्या के तरीके को समझने के लिए सोमवार को पुलिस नाजिम को झाडूवाला मोहल्ला में उसके घर ले गई। यहां नाजिम ने खुलासा किया राजू का कत्ल तो 21 सितंबर की रात 8:30 बजे ही कर दिया था। फिर लाश को एक घंटे कमरे में छिपाकर रखा। तुरंत टुकड़े करते तो खून के छींटे उछलते पुलिस को एक नजर में हत्या का सबूत मिलने का खुटका था। इसलिए जब लाश ठंडी पड़ गई तब उसके टुकड़े किए। ढाई घंटे में उसने और पिता (कल्लू खान) ने खूनी खेल के सबूत भी खत्म कर दिए थे। उधर सोमवार सुबह 9 बजे नाजिम को पुलिस ने लाश के कटे हुए हिस्से ढूंढने के लिए दोबारा स्वर्ण रेखा नाले में उतारा, लेकिन कुछ नहीं मिला।
कूलर की तली में खून का थक्का
सोमवार दोपहर 2:20 बजे पुलिस नाजिम को हवालात से निकाल कर झाडूवाला मोहल्ला में उसके घर लाई। नाजिम पुलिस को सीधे अंदर कमरे में ले गया। उसने खुलासा किया 21 सितंबर की रात 8 बजे राजू घर में आया था। कल्लू खान (पिता) ने उसे अंदर कमरे में बुला लिया। राजू राजीनामा के बदले पैसा मांग रहा था। इसलिए उससे झगड़ा हुआ। कल्लू ने पलंग के नीचे से डंबल उठाकर उसके सिर में मार दिया। फिर तय किया उसे ङ्क्षजदा नहीं छोडऩा है। इसलिए दनादन तीन डंबल मारकर उसका सिर फोड़ दिया। राजू मर गया तो उसकी लाश को कमरे में छिपा दिया।
कल्लू लाया था छुरा
-रात 9:30 बजे कल्लू ने राजू की लाश को टटोला, उसका शरीर ठंडा हो चुका था। तब कल्लू छुरा और बका लाया। उससे कल्लू और नाजिम ने राजू की लाश के छोटे टुकड़े किए
-रात 10: बजे करीब राजू की लाश के टुकड़ों को पॉलीथिन में भरकर रखा। इस दौरान नाजिम खिडक़ी से झांककर पड़ोस की हलचल पर नजर रखता रहा।
-रात 10:30 बजे करीब कल्लू और नाजिम 15 पॉलीथिन में लाश के टुकड़े गाड़ी पर लादकर फेंकने निकले। रामकुई पुल से कटी लाश नाले में फेंकना शुरू की। जीवाजीगंज तक फेंकते गए।
-रात 11 बजे करीब दोनों घर लौटे, गैलरी को धोकर साफ किया। फिर आंंगन में जाकर राजू के कपड़े जलाए।
-घर के बाहर और अंदर सीसीटीवी लगे हैं। राजू की हत्या से लाश के टुकड़े फेंकने तक कैमरे तीन बार बंद किए।
यह सबूत जुटाए
सोमवार को पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ कल्लू खान के घर में हत्या के सबूत ढूंढे। टीम को गैलरी में दीवार और खिड़की पर खून के सूखे धब्बे मिले। इसके अलावा अंदर के कमरे में कूलर की तली के नीचे सूखा हुआ काफी खून और आंगन में कपड़े जलाने के साक्ष्य मिले हैं।
आज जेल से निकाला जाएगा मास्टरमाइंड
हत्या और लाश के टुकड़े करने की वारदात में हत्यारोपी को साथ लेकर उसके घर की तलाशी ली गई। घर की दीवार और फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं। पकड़े गए हत्यारोपी का पिता और हत्याकांड का मास्टरमाइंड मंगलवार को प्रोडेक्शन वारंट पर जेल से निकाला जाएगा। उससे भी हत्याकांड में कई खुलासे होंगे।
-शियाज केएम लश्कर और क्राइम ब्रांच सीएसपी
Updated on:
28 Nov 2023 09:21 am
Published on:
28 Nov 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
