30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कला के क्षेत्र में ग्वालियर का नाम… अनूप समेत चार कलाकारों को मिलेगा रूपंकर कला पुरस्कार

उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल ने गुरुवार को मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार-2024 की घोषणा कर दी है। घोषित सूची में ग्वालियर के अनूप शिवहरे...

less than 1 minute read
Google source verification
rupankar purankar

कला के क्षेत्र में ग्वालियर का नाम... अनूप समेत चार कलाकारों को मिलेगा रूपंकर कला पुरस्कार

मप्र राज्य रूपंकर कला पुरस्कार-2024 की हुई घोषणा

ग्वालियर. उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल ने गुरुवार को मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार-2024 की घोषणा कर दी है। घोषित सूची में ग्वालियर के अनूप शिवहरे, बलवंत ङ्क्षसह भदौरिया, उमेंद्र वर्मा और अनुराग जड़िया समेत प्रदेश के ललित कलाओं के क्षेत्र में दस मूर्घन्य कलाकारों को यह पुरस्कार दिया जाएगा। वरिष्ठ कलाकार अनूप शिवहरे का कहना है कि इस पुरस्कार के लिए कैनवास पर एक्रलिक रंगों के माध्यम से बने तीन चित्र भेजे थे। मेरे चित्र प्रकृति को दर्शाते हैं।
शासकीय ललित कला संस्थान ग्वालियर वर्तमान में महाविद्यालय से 1992 में मूर्तिकला संकाय में शिक्षा लेने वाले अनूप वर्तमान में इसी महाविद्यालय में अतिथि विद्वान की सेवाएं दे रहे हैं। इसी कला संस्थान से 2001 में एमएफए की शिक्षा लेने वाले बलवंत ङ्क्षसह भदौरिया के एक्रलिक ऑन कैनवास से सर्जित सिटी स्केप-1 को पुरस्कार के लिए चुना गया है। बलवंत डॉ.हरि ङ्क्षसह गौर विवि सागर में कला विभाग में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर पदस्थ है। कला क्षेत्र में ढ़ाई दशक से अधिक काम कर रहे बलवंत 2022 में जहांगीर आर्ट गैलरी में एकल प्रदर्शन में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है।
इसी कला संस्थान के पूर्व छात्र अनुराग जड़िया की एक्रलिक ऑन कैनवास से बनी यात्रा-2 चित्र और उमेंद्र वर्मा की चारकोल ऑन कैनवास से बनी शिव साधना-1 चित्र को पुरस्कार के लिए चुना गया है। चयनित कलाकारों को 20 फरवरी को खजुराहो नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर 51 हजार रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया जाएगा।