25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में एनकाउंटर, हत्या और लूट के बाद शहर से फरार होने वाला था बदमाश

Gwalior Short Encounter : हत्या और लूट के बाद शहर से फरार होने की तैयारी कर रहे आकाश जादौन और शिवम जादौन नाम के बदमाश शॉर्ट एनकाउंटर कर दबोच लिया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस।

less than 1 minute read
Google source verification
Gwalior Short Encounter

Gwalior Short Encounter : मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदातों के आरोपी बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर कर दबोच लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के शीतला माता मंदिर रोड रेलवे ब्रिज के पास कांबिंग गश्त के दौरान बदमाश को एनकाउंटर में पकड़ने में सफलता हासिल की है। बदमाश का नाम आकाश जादौन बताया जा रहा है। बदमाश के कब्जे से हत्या और लूट के मामले में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और हथियार बरामद कर लिया है।

बता दें कि, शहर की प्रीतम कॉलोनी में मंगलवार को ट्रेवल्स कारोबारी की मां को गोली मारने और फिर महाराजपुर में निजी स्कूलों की प्रिंसिपल सरिता परिहार से गन पॉइंट पर सोने की चेन लूटने वाले हत्यारे लुटेरे आकाश जादौन और शिवम जादौन को पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मार कर पकड़ लिया है।

घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज जारी

एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि, रात में अपराधियों की तलाश में कांबिंग गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलसि को जानकारी मिली कि हत्या और लूट का आरोपी आकाश जादौन भी शहर से निकलने का प्रयास कर रहा है। बताई गई लोकेशन के अनुसार, आरोपी का सुराग जुटाकर पीछा किया गया। शीतला रोड पर पुलिस और हत्या और लुट के आरोपियों का सामना हो गया। हत्यारे आकाश और शिवम ने पुलिस पर गोली चलाई जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दोनों पर फायरिंग की। फायरिंग में हत्या का आरोपी आकाश जादौन पुलिस की गोली से जख्मी हो गया। उसके पैर में दो गोलियां लगीं हैं, जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है।