ग्वालियरPublished: Nov 18, 2023 05:11:07 pm
Faiz Mubarak
ग्वालियर जिले की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट क्रमांक- 17 पर शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को संपन्न हुए मतदान में 63.77 फीसदी फाइनल वोटिंग हुई है। यहां भाजपा ने पूर्व विधायक नारायण सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने मौजूदा विधायक प्रवीण पाठक को ही यहां से उम्मीदवार बनाया है।
साल 1977 से अस्तित्व में आई ग्वालियर संभाग के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर जिले की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट को एक समय में भाजपा का गढ़ माना जाता था। मगर भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब एंटी इनकम्बेंसी की लहर में 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों से ये सीट चली गई। इस बार ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने पूर्व विधायक नारायण सिंह कुशवाहा को ही यहां से चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर अपने मौजूदा विधायक प्रवीण पाठक को ही प्रत्याशी घोषित किया है।