
ग्वालियर इटावा मेमू स्पेशल ट्रेन का शुभारम्भ
ग्वालियर. एमपी और यूपी के दो बड़े शहरोें के बीच अब सफर और आसान हो जाएगा। रविवार को ग्वालियर इटावा मेमू स्पेशल ट्रेन चालू हो गई जिससे इन दोनों शहरों के साथ अनेक अन्य शहरों के यात्रियों को खासा लाभ होगा। एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया। आइए इस ट्रेन के बारे में सबकुछ जानते हैं।
ग्वालियर से इटावा के बीच की 120 किलोमीटर की दूरी महज 4 घंटे में तय करेगी यह ट्रेन - ग्वालियर से इटावा के बीच मेमू (इलेक्ट्रिक मल्टी यूनिट) स्पेशल ट्रेन चलेगी। दोनों शहरों के बीच की 120 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन महज 4 घंटे में तय करेगी। ग्वालियर इटावा रेलवे ट्रैक का करीब 111 करोड़ में विद्युतीकरण हुआ है। ऐसे में अब चंबल अंचल के यात्रियों को भरपूर लाभ मिल सकेगा।
ट्रेन की टाइमिंग
ग्वालियर इटावा मेमू ट्रेन इटावा से रोज सुबह 7.10 बजे चलेगी और 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन शाम 5.30 बजे रवाना होगी और रात 9.30 बजे यात्रियों को इटावा में उतारेगी।
इन स्टेशनों पर स्टापेज
ग्वालियर से बिरला नगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौराकला, मालनपुर, निनोरा, रावतपुरा, गोहद, सोंध रोड़, सोनी, अशोखर, इतेहार, भिंड, फूंफ, उदी मोड़ और इटावा स्टेशन पर यह रुकेगी।
अपडाउनर्स को फायदा
यह ट्रेन अनारक्षित है। इस कारण यात्री सामान्य टिकट पर सफर कर सकते हैं। ऐसे में ट्रेन से यात्रियों को काफी फायदा होगा। ट्रेन से यात्री अपडाउन भी कर सकेंगे। भिंड व ग्वालियर के बीच भी काफी ट्रैफिक रहता है जिसके कारण बस की बजाय कई लोग ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
Updated on:
07 May 2023 01:58 pm
Published on:
07 May 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
