21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 4 घंटे में पहुंच जाएंगे ग्वालियर से इटावा, चालू हो गई स्पेशल ट्रेन

ग्वालियर इटावा मेमू स्पेशल ट्रेन का शुभारम्भ, यात्रियों के लिए होगी उपयोगी, इटावा से ग्वालियर के बीच का सफर चार घंटे में पूरा करेगी ट्रेन

less than 1 minute read
Google source verification
memu.png

ग्वालियर इटावा मेमू स्पेशल ट्रेन का शुभारम्भ

ग्वालियर. एमपी और यूपी के दो बड़े शहरोें के बीच अब सफर और आसान हो जाएगा। रविवार को ग्वालियर इटावा मेमू स्पेशल ट्रेन चालू हो गई जिससे इन दोनों शहरों के साथ अनेक अन्य शहरों के यात्रियों को खासा लाभ होगा। एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया। आइए इस ट्रेन के बारे में सबकुछ जानते हैं।

ग्वालियर से इटावा के बीच की 120 किलोमीटर की दूरी महज 4 घंटे में तय करेगी यह ट्रेन - ग्वालियर से इटावा के बीच मेमू (इलेक्ट्रिक मल्टी यूनिट) स्पेशल ट्रेन चलेगी। दोनों शहरों के बीच की 120 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन महज 4 घंटे में तय करेगी। ग्वालियर इटावा रेलवे ट्रैक का करीब 111 करोड़ में विद्युतीकरण हुआ है। ऐसे में अब चंबल अंचल के यात्रियों को भरपूर लाभ मिल सकेगा।

ट्रेन की टाइमिंग
ग्वालियर इटावा मेमू ट्रेन इटावा से रोज सुबह 7.10 बजे चलेगी और 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन शाम 5.30 बजे रवाना होगी और रात 9.30 बजे यात्रियों को इटावा में उतारेगी।

इन स्टेशनों पर स्टापेज
ग्वालियर से बिरला नगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौराकला, मालनपुर, निनोरा, रावतपुरा, गोहद, सोंध रोड़, सोनी, अशोखर, इतेहार, भिंड, फूंफ, उदी मोड़ और इटावा स्टेशन पर यह रुकेगी।

अपडाउनर्स को फायदा
यह ट्रेन अनारक्षित है। इस कारण यात्री सामान्य टिकट पर सफर कर सकते हैं। ऐसे में ट्रेन से यात्रियों को काफी फायदा होगा। ट्रेन से यात्री अपडाउन भी कर सकेंगे। भिंड व ग्वालियर के बीच भी काफी ट्रैफिक रहता है जिसके कारण बस की बजाय कई लोग ट्रेन से सफर कर सकते हैं।