12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए वाहनों पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट को लेकर क्या है अपडेट

Gwalior Trade Fair:व्यापारी संघ के दल ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट दिए जाने का गजट नोटिफिकेशन तत्काल जारी कराने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
Gwalior Trade Fair

gwalior vyapar mela 2025: वर्ष 2024-25 के ग्वालियर व्यापार मेले का औपचारिक शुभारंभ 25 दिसंबर को हो चुका है। इसे 60 दिन की अवधि के मुताबिक 25 फरवरी तक लगाया जाना है। इस बार भी व्यापार मेले में नया वाहन लेने वालों को रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद उज्जैन व्यापार मेले में भी इसी प्रकार की छूट दी जाएगी।

मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में मिलने वाली 50 फीसदी छूट का गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अब तक हजारों वाहनों की डिलेवरी नहीं हो पा रही थी। अब दो दिन में ही सैकड़ों वाहनों की डिलेवरी मिलना शुरू हो गई है।

एमपी में यहां गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर अब मिलेगी 50% की छूट, आदेश जारी

गजट नोटिफिकेशन की मांग की थी

इससे पहले ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के व्यापारियों का एक दल पिछले शुक्रवार को संभागायुक्त मनोज खत्री से मिला था। व्यापारी संघ के दल ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट दिए जाने का गजट नोटिफिकेशन तत्काल जारी कराने की मांग की थी। इसके साथ संघ ने मांग की है कि मेला के शुभारंभ समारोह की तारीख भी जल्द घोषित की जाए। इस दौरान महेंद्र भदकारिया, महेश मुदग़ल, उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी, जगदीश उपाध्याय आदि मौजूद थे।