12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादी के सीजन में सोना खरीदने वाले जान लें, रेट में आ गया है बड़ा अंतर

-मुरैना, उज्जैन, बालाघाट व छतरपुर भी हॉलमार्क की जद में, यहां भी काम कर रहे हैं सेंटर-पहले आठ जिलों के लिए अनिवार्य था हॉलमार्क, अब 4 नए जिले और जुड़े

2 min read
Google source verification
gold-silver.jpg

Hallmark

ग्वालियर। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने पिछले साल 16 जून से गोल्ड ज्वैलरी पर हॉलमार्क की अनिवार्यता लागू की थी। पहले चरण में मध्यप्रदेश के ग्वालियर के साथ-साथ भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा, देवास और रतलाम में हॉलमार्क कानून लागू किया गया था, क्योंकि इन जगहों पर हॉलमार्क सेंटर मौजूद थे। अब प्रदेश के मुरैना, बालाघाट, छतरपुर और उज्जैन में भी अनिवार्य रूप से हॉलमार्क लागू कर दिया गया है। यहां भी हॉलमार्क सेंटर आगे हॉलमार्क सेंटर बढ़ने के साथ प्रदेश के दूसरे शहरों में भी हॉलमार्क की अनिवार्यता की जाएगी। मध्यप्रदेश में फिलहाल हॉलमार्क के 23 सेंटर काम कर रहे हैं।

महीने भर में सोना 3050 रुपए प्रति दस ग्राम तो पक्की चांदी 3350 रुपए प्रति किलो महंगी

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम तेजी से बढ़ने से बाजार पहले से गर्म है। अब शादी-विवाह के सीजन में सोना-चांदी के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे शादी वाले मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट गड़बड़ा गया है। शहर में एक माह में सोना स्टैंडर्ड के दाम 3050 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गए हैं। शहर में सोमवार को सोना 54,950 रुपए प्रति 10 ग्राम और पक्की चांदी 71,450 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिकी। एक महीने में दोनों के दामों में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

एक माह पहले 18 मार्च को सोना स्टैंडर्ड 51,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी 68,100 रुपए प्रति किलो पर बिक रही थी। सराफा कारोबारी गौरव गोयल ने बताया कि सोना-चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर काफी कुछ निर्भर है। वहीं इन दिनों सहालग की मांग भी निकली हुई है, ऐसे में दोनों ही कीमती धातु लगातार महंगी होती जा रही है। जिन लोगों ने शादी विवाह के लिए पिछले महीने ही सोना-चांदी खरीद लिए थे वे अभी फायदे में हैं। आगे दामों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।