24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 दिन में 375 लोगों को आया हार्ट अटैक, अटैक के पहले दिखते हैं ऐसे लक्षण

बदली जीवन शैली से युवाओं के दिल कमजोर, सर्दी ने भी बढ़ाए मरीज, 25 से 50 की उम्र में पड़ रहा हार्ट अटैक...।

2 min read
Google source verification
gwa1.jpg

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश अचानक हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं। इनमें से 25 से 50 साल के व्यक्ति भी शामिल हैं। ग्वालियर जिले में पिछले 15 दिनों में 375 लोगों को हार्ट अटैक आने से चिंता और बढ़ गई है।

ठंड और शीतलहर में हार्ट अटैक समेत अन्य गंभीर बीमारियों के साथ त्वचा संबंधी बीमारियां ने भी लोगों को घेर लिया है। इनमें सोरायसिस त्वचा रोग बढ़ रहा है। जेएएच की ओपीडी में इसके हर दिन 30 के आसपास मरीज पहुंच रहे हैं। आमतौर पर लोग शरीर में खुजली और त्वचा पर चकत्तों को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन यही सोरायसिस के प्रमुख लक्षण हैं। अगर घर में किसी को सोरायसिस की बीमारी रह चुकी है तो आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर चमड़ी खुरदरी और मोटी लगे या त्वचा पर चकत्ते हों तो डॉक्टर से जांच करा लेनी चाहिए। इसका सबसे ज्यादा असर कोहनी के बाहरी हिस्से और घुटने पर देखने को मिलता है। यह एक आनुवांशिक बीमारी है।

26 की उम्र में बैंक कर्मी को आया अटैक

सिटी सेंटर में रहने वाले 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी को 10 दिन पहले हार्ट अटैक आया। वह धूम्रपान भी नहीं करते हैं। तीन महीने पहले नौकरी लगी थी। हार्ट अटैक पड़ने पर समय पर अस्पताल पहुंच गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज मिलने से वह ठीक हो गए।

जीवन शैली में बदलाव से बढ़ी समस्या

ठंड के कारण हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ी है। हर दिन करीब 25 मरीज आ रहे हैं। इसमें आधे से ज्यादा 30 से 50 की उम्र के हैं। कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैक पड़ने का कारण जीवन शैली में बदलाव एवं खानपान का ध्यान न रखना है।

डॉ. राम रावत, कार्डियोलॉजी विभाग जीआरएमसी

जांच कराते रहना चाहिए

तनाव और धूम्रपान के साथ बिगड़े खानपान से हार्ट की समस्या बढ़ी है। इसमें युवा सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। ठंड के चलते इन दिनों 26 से 45 वर्ष के युवा लगभग हर दिन 3 से 4 आ रहे हैं। इस उम्र के लोगों को अपनी जांच कराते रहना चाहिए।

डॉ. प्रतीक सिंह भदौरिया, कार्डियोजिस्ट कल्याण हॉस्पिटल

ऐसे संकेत मिले तो समझो आ सकता है अटैक

यदि किसी को हार्ट अटैक आता है तो यह एक मेडिकल इमरजेंसी है। दिल का दौरा आमतौर पर सीने में दर्द से पता चलता है। हालांकि इसके अलावा भी कुछ संकेत है, जो बताते हैं कि आपको हार्ट अटैक आ रहा है या हार्ट अटैक आ गया है। एक्सपर्स्ट कहते हैं कि दिल का दौरा पड़ने से हले स्किन पीली, ग्रे दिखने लगती है और पसीने से तरबतर हो सकते हैं। मिचली होती है या सांस फूलने लगती है। व्यक्ति को चक्कर भी आने लगता है।

सोरायसिस के मरीज बढ़े हैं

सर्दी के कारण सोरायसिस बीमारी के मरीज बढ़े हैं। इसमें जोड़ों में दर्द के साथ चमड़ी खुरदरी और मोटी हो जाती है। इन दिनों ऐसे मरीजों की संख्या ओपीडी में ज्यादा बढ़ी है।

डॉ. अनुभव गर्ग, स्किन रोग विशेषज्ञ, जीआरएमसी