
फुल होने वाला बारिश का कोटा (Photo Source- Patrika)
Heavy Rain Alert :मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आज भी कई जिलों में पानी गिरने के अलर्ट जारी किए गए हैं। प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना समेत 16 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक चक्रवात बना हुआ है, जिसके चलते कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज यानी रविवार को उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश होने की संभावना है। यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान भी भोपाल, शिवपुरी, शाजापुर और डिंडोरी समेत 20 जिलों में पानी गिरा। ऐसा ही मौसम आज भी बने रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि, सीजन में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। ऐसे में 2.8 इंच बारिश और होने पर सीजन का कोटा फुल हो जाएगा। एमपी के गुना जिले में औसत 52 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि, अशोकनगर और मंडला में 50 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
Published on:
24 Aug 2025 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
