
हनी ट्रैप गैंग : कपडा कारोबारी को होटल में बुलाया, नशा सुंघाया 2 लाख मांगे
ग्वालियर। कपड़ा कारोबारी से फोन पर इश्क, मौहब्बत की बातें कर उसे जाल में फंसा कर 2 लाख रू ऐंठने वाला गैंग पुलिस के हाथ आ गया है। गैंग का मास्टरमाइंड गुजरात में है। उसकी टिप पर ही गैंग मेंबर सारा खेल जमा रहे थे। उनके जाल में फंसे कपड़ा कारोबारी ने बदनामी से बचने के लिए 2 लाख रू तो थमाया लेकिन शिकंजे से बाहर आते ही पुलिस को सारा माजरा बता दिया।
शिवपुरी के कपड़ा कारोबारी नरेन्द्र जैन को अहमदाबाद, गुजरात के गिरोह ने जाल में फंसा कर पैसा ऐंठा है।
नरेन्द्र मोटी आसामी है गिरोह मुखबिरी उसके परिचित संजू जैन ने दी थी। संजू नरवर का रहने वाला है। उसकी टिप पर गिरोह की महिला मेंबर ममता ने नरेन्द्र से फोन कर दोस्ती का ऑफर दिया। लगातार 5-7 दिन ममता ने नरेन्द्र से फोन पर बातें कीं। उन्हें जाल में फंसाया फिर होटल गोल्डन विलेज में मिलने के लिए बुलाया।
बातों में सुंधाई बेहोशी की दवा, अर्धनग्न फोटो खींचे
नरेन्द्र के परिचितों ने बताया ममता बिहार की रहने वाली है। उसने प्लानिंग से नरेन्द्र को होटल में बुलाया। वहां उन्हें बेहोशी की दवा सुंघा दी। अचेत होने पर उनके अर्धनग्न फोटो खींच लिए। उसके बाद ममता गायब हो गई। गैंग के दूसरे मेंबर कृष्णा सिंह, सलीम खां और योगेन्द्र सिंह ने ब्लेकमेलिंग का जिम्मा संभाल लिया। नरेन्द्र को धमकी दी 2 लाख रू का इंतजाम करो, वरना अश्लील फोटो वायरल कर उनकी जिदंगी बर्वाद कर देंगे।
महिला सहित मास्टरमाइंड फरार
सोमवार को नरेन्द्र ने ब्लैकमेल करने वालों को 2 लाख रू थमाए लेकिन उससे पहले पुलिस को भी सारा माजरा बता दिया। पैसा वसूलने आए गैंग तीन मेंबर धर गए। जबकि ममता सहित मास्टरमाइंड सोनू फरार है। उसे तलाशा जा रहा है।
Published on:
02 Aug 2022 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
