22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस अधिकरी ने समझाई हूटर की भाषा, आपके लिए भी जानना है जरुरी, देखें वीडियो

Language of Police Hooter, पुलिस हूटर की होते हैं अलग अलग मायने...

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. आखिरकार पुलिस हूटर क्यों बजाती है ? ये सवाल अमूमन हर शख्स के जहन में होता है ? अगर ये सवाल आपके जहन में भी है तो चलिए आपको इसका जवाब बताते हैं। ये जवाब खुद एक पुलिस अधिकारी ने दिया है जिनका कहना है कि पुलिस के हूटर की भी एक भाषा होती है जिसे आम जनता के लिए समझना बेहद जरुरी है। ग्वालियर घाटीगांव के एसडीओपी संतोष पटेल ने एक वीडियो बनाकर ग्वालियर के हूटर की भाषा के समझाई है और उनका हूटर की भाषा समझाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ लोग एसडीओपी के वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों ने भी उनकी तारीफ की है।

पुलिस क्यों बजाती है हूटर ?
ग्वालियर के घाटीगांव के एसडीओपी संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में वो पुलिस के हूटर की भाषा समझा रहे हैं। दरअसल एसडीओपी संतोष पटेल रात में गश्त पर थे इसी दौरान एक शख्स ने उनसे पुलिस के द्वारा हूटर बजाने की वजह पूछी। जिस पर एसडीओपी संतोष पटेल ने पुलिस के हूटर की भाषा को समझाया। जब एसडीओपी पुलिस के हूटर की भाषा समझा रहे थे तभी उनका वीडियो भी बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसडीओपी ने हूर की आवाज निकालकर कहा कि इसे सुनने से लगता है कि मैं जाग रहा हूं..हूं.हूं। इसके बाद उन्होंने दूसरे तरह से बजने वाले हूटर की आवाज निकाली और कहा कि जब पुलिस किसी आरोपी को पकड़ने के लिए जाती है तो इस तरह का साउंड हूटर से निकलता है जिससे लगता है कि मैं पकड़ने आ रहा हूं..हूं..हूं। उन्होंने कहा कि हूटर सुनकर हर शख्स को सिर्फ यही लगता है कि पुलिस आ रही है लेकिन इसकी अलग अलग भाषा होती है।

देखें वीडियो-

अधिकारी कर रहे तारीफ
एसडीओपी संतोष पटेल के द्वारा पुलिस के हूटर की भाषा जिस तरह से समझाई गई है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडिय को लोग खासा पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी भी इसके लिए एसडीओपी की तारीफ कर रहे हैं। लखनऊ की एएसपी मनीषा सिंह ने भी एसडीओपी संतोष पटेल के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्वालियर के dysp संतोष पटेल आपको हूटर की भाषा समझा रहे हैं आप भी आनंद लीजिए,अलग अलग परिस्थितियों में अपने परिवारों से दूर जनमानस की सुरक्षा हेतु जब कोई पुलिसकर्मी अपने कर्त्तव्य-निर्वाह के लिए बढता है तो इसी तरह की सकारात्मक सोच उसका मनोबल बढ़ाती है।