
आधी रात को होटल में लगी आग, बस लेकर भागें चालक,लोगों में भी भगदड़
ग्वालियर। शिवपुरी के पोहरी रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में संचालित एक होटल में रात को आग लग गई। जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई और लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। टटियों वाले इस होटल में एकाएक इतनी तेज आग लगी कि जब तक उसे बुझाने का प्रयास किया,तब तक सब कुछ खाक हो गया। चूंकि होटल में दो-तीन गैस सिलेंडर रखे थे, इसलिए आग लगते ही वहां रात में रखी रहने वाली यात्री बसों का स्टाफ उन्हें आधी रात को स्टार्ट करके रेलवे स्टेशन रोड की तरफ भागा। आगजनी में लगभग सवा लाख रुपए का नुकसान की बात बताई जा रही है।
शिवपुरी के बस स्टैंड परिसर में गार्डन की ओर बनाया गया होटल का संचालन अशोक गुप्ता करता है। अशोक ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में होटल पर एक कर्मचारी रहता है और वो रात में बाहर खुले में सो रहा था। इसी बीच पीछे की ओर से किसी नेआग लगा दी,जिससे पूरा होटल ही धूं-धूं करके जलने लगा।
होटल का एक हिस्सा लोहे की स्टॉल में जबकि दूसरा लकड़ी की टटियों वाला था। उसी हिस्से में दो फ्रिज सहित होटल का अन्य सामान रखा हुआ था। आग की लपटों में खाना बनाने वाले बर्तन तक आड़े-तिरछे हो गए।
आग लगते ही वहां बसों पर रहने वाले स्टाफ को पता था कि इसमें सिलेंडर भी रखे हुए हैं, इसलिए कहीं सिलेंडर फटने से किसी बस में आग न लग जाए, इसलिए वे रात में अपनी बसों को लेकर स्टैंड परिसर से बाहर हो गए। अशोक ने बताया कि आगजनी में लगभग सवा लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने की लिखित शिकायत कोतवाली में दे दी है।
Published on:
24 Jun 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
