
PM Awas Yojana- Image- patrika.com
PM Aawas- मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना यानि पीएम आवास योजना के मकान हवा में उड़ रहे हैं। केंद्र सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत बने कई मकान धराशायी हो चुके हैं। मकान निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण ऐसा हो रहा है। बताया जा रहा है कि तय मोटाई से महज आधी मोटाई की दीवारें बनाई गई हैं जोकि तेज हवा में जमींदोज हो रहीं हैं। पीएम आवास के नाम पर प्रदेश के ग्वालियर में यह तमाशा हो रहा है।
शिवपुरी लिंक रोड के पास केदारपुर में पुनर्वास योजना में 263 पीएम आवासों का निर्माण किया जा रहा है। तेज हवा का एक झोंका इन मकानों की गुणवत्ता की कलई खोल रहा है। इनमें से अनेक मकान आंधी में ढह गए हैं, दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं।
पीएम आवास योजना के इन 263 मकान बनाने का जिम्मा प्राइवेट ठेकेदारों को दिया गया है। आरोप है कि मकान बिना कॉलम खड़े किए तैयार किए गए। डबल ईंट यानि 9 इंच के स्थान पर सिंगल ईट यानि 4 इंच की दीवार बनाई गई है। ऐसे में तेज हवा से 50 से ज्यादा मकान ढह चुके हैं, इनकी दीवारें भरभराकर गिर पड़ी।
सांसद भारत सिंह कुशवाह को भी मामले की शिकायत की गई है। उन्होंने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है। हम पीएम आवास में गड़बड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। इधर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने की बात कही है। उनका यह कहना है कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को 2.50-2.50 लाख रुपए दिए गए हैं जिससे उन्हें खुद ही मकान निर्माण कराने होता है। हितग्राही किसी प्राइवेट ठेकेदार से ये काम करा रहे हैं लेकिन निर्माण की गुणवत्ता जरूरी है।
बता दें कि सरकारी जमीन पर बनी कॉलोनी पर जब प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया तो प्रभावितों ने सड़कों पर प्रदर्शन किए थे। इस पर सरकार केदारपुर में पट्टे देकर इन्हें पीएम आवास की सुविधा दे दी। इन गरीबों का आशियाना एक बार फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
Updated on:
04 Jun 2025 07:44 pm
Published on:
04 Jun 2025 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
