17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता सूची में सुधार के लिए ये है लास्ट डेट, हर करेक्शन के लिए भरना है अलग एप्लिकेशन फॉर्म

शिविर मेें भरे गए 44 हजार आवेदन, ईआरओ के पास अटकने से नहीं जुड़ पाए सूची में नाम...

2 min read
Google source verification
vating_list_correction_campaign_in_gwalior_mp.jpg

,,

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की छह विधानसभा की मतदाता सूची में सुधार किया जा रहा है। 6 जनवरी से 22 जनवरी के बीच दो विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने 44 हजार फॉर्म भर दिए, लेकिन इन फॉर्म के निराकरण का सिलसिला काफी धीमा है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) के यहां 78 फीसदी आवेदन लंबित है।

आवेदन का निराकरण नहीं होने से मतदाताओं के नाम सूची में नहीं जुड़ पाए। सुधार भी नहीं हो सका है। 29 जनवरी तक इन आवेदनों का निराकरण करना होगा। निराकरण के दौरान मतदाता के दस्तावेज देखे जाते हैं। ईआरओ स्तर पर कार्य में सुस्ती चल रही है। लोकसभा के लिए मतदाता सूची की प्रारंभिक सूचना 6 जनवरी को जारी हुई थी। बीएलओ मतदान केंद्र पर बैठना शुरू हो गए थे। सूची में सुधार के लिए अभियान चलाया। बीएलओ को फॉर्म भरने के टारगेट भी दिए गए, जिसके चलते फॉर्म भरने की संख्या बढ़ गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी एलके पांडे का कहना है कि 29 जनवरी तक फॉर्म का निराकरण कर देंगे।

ग्वालियर पूर्व में हट रहे 7714 मतदाता

- ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 7 हजार 714 मतदाताओं के फॉर्म 7 भरा गया है। इन मतदाताओं के नाम सूची से हटना है। एक बड़ा आंकड़ा है, जो सूची से हट रहे हैं। ये मतदाता अपने पते पर नहीं मिले हैं।

- ग्वालियर ग्रामीण व पूर्व में नए मतदाता अधिक जुड़ रहे हैं। यहां पर फॉर्म 6 बड़ी संख्या में भरे गए हैं। इसके अलावा छह विधानसभा में 12 हजार मतदाता अपना पता, नाम में सुधार चाहते हैं।
- इसके अलावा नए कार्ड के लिए भी आवेदन किया है।

छह विधानसभा में आवेदनों की स्थिति

विधानसभा - फार्म-6 फार्म-7 फार्म-8 योग पेंडिंग प्रतिशत

- ग्वालियर ग्रामीण - 3154 1457 2055 6668 82.80

- ग्वालियर - 2815 2248 2293 7356 79.81

- ग्वालियर पूर्व - 3063 7714 3355 14132 85.54

- ग्वालियर दक्षिण - 2189 1674 1595 5458 79.77

- भितरवार - 2076 1010 1630 4716 68.77

- डबरा - 2732 1244 1755 5731 61.58

- योग - 16029 15349 12683 44061 78.54

- फॉर्म-6: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भरा जाता है।
- फॉर्म-7: मतदाता सूची में नाम हटाने के लिए भरा जाता है।
- फॉर्म-8: मतदाता सूची में परिवर्तन के लिए भरा जाता है।

आज प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन
भाजयुमो देशभर में नव मतदाता सम्मेलन कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य लाइव संबोधित करेंगे। सुबह 10 बजे से ग्वालियर विधानसभा में पड़ाव और बहोड़ापुर स्थित निजी होटल में, पूर्व में ङ्क्षपटो पार्क और थाटीपुर में, दक्षिण में जवाहर कॉलोनी और मुखर्जी भवन में होंगे।