20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारोबारियों का 70 करोड़ हड़पने वाला हुंडी दलाल पकड़ा

ठग का खुलासा खत्म हो गया ठगा गया सारा पैसाक्राइम ब्रांच से खाली हाथ लौटे कारोबारी हताश

2 min read
Google source verification
Broker disclosed that 40 crores cheated

कारोबारियों का 70 करोड़ हड़पने वाला हुंडी दलाल पकड़ा

ग्वालियर। फर्जी हुंडी तैयार कर कारोबारियों का करीब ७० करोड़ रू लेकर चंपत हुआ दलाल आशीष गुप्ता सामने आ गया है। ठग दलाल सारा पैसा क्रिकेट सट्टे में उड़ाने बताकर चुप हो गया है। क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है। दलाल से उन कारोबारियों का सामना भी कराया जिनका पैसा उनसे ठगा है। ठग आशीष ने कारोबारियों से दो टूक क दिया कि वह खाली है। उसके पास कुछ नहीं बचा है। उसने सिर्फ 40 करोड़ रूपया ऐंठा था। 70 करोड़ का आरोप गलत है। अब उसके पास फूटी कौड़ी नहीं बची है। पुलिस के सामने उसके जवाब सुनकर कारोबारी सकते में है। नहीं समझ पा रहे हैं ठगी रकम कैसे वापस मिलेगी।

मेनावाली गली में रहने वाला हुंडी दलाल आशीष गुप्ता रात को क्राइम ब्रांच के सामने आया है। पुलिस उसे जयपुर से राउंडअप करना बता रही है। लेकिन कारोबारियों को शक है दलाल ठगी का सारा पैसा सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने के बाद प्लानिंग से हाजिर हुआ है। इस एपीसोड में डबरा के सटोरिए की भूमिका भी बताई जा रही है। ठगे कारोबारियों का कहना है ठग आ गया है।

पुलिस ने मंगलवार दोपहर को बताया तो क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे। उम्मीद थी ठग दलाल से उनका पैसा वापस मिलेगा। लेकिन ठग आशीष सारा पैसा हड़प गया। वह पुलिस के सामने ताल ठोककर कह रहा है, उसने हुंडी के नाम पर 40 करोड़ रू ऐंठा है। सारी रकम क्रिकेट के सटटे में लगाई है। दांव हार गया इसलिए किसी का पैसा नहीं लौटा सकता। उसके पास कुछ नहीं बचा है।

पिता के नाम पर जीता भरोसा , ठगा
कारोबारी दीपक बंसल, दिलीप पंजवानी ने बताया आशीष का पिता नत्थूलाल पुराना हुंडी दलाल है। बाजार में नत्थूलाल के नाम का भरोसा है। आशीष ने पिता के नाम का ही फायदा उठाया। कारोबारी उस पर सिर्फ नत्थूलाल की वजह से भरोसा करते रहे। इसलिए उसे हुंडी पर पैसा दिया। लेकिन आशीष ने पिता के नाम पर धोखा दिया। कोतवाली पुलिस ने ठगी में दलाल आशीष उसके पिता नत्थूलाल, पत्नी अंकिता सहित नौकर गणेश कुशवाह पर गबन और ठगी की एफआइआर दर्ज की थी।
इनके साथ ठगी
दिलीप पंजवानी 25 लाख, मायारानी 50 लाख, प्रीति जैसवानी 50 लाख, मनीष गोयल 5 लाख, दीपक बंसल 5 लाख, संपत देवी गर्ग 10 लाख और कन्हैयालाल मित्तल से 5 लाख रू ऐंठे।
29 करोड़ की हुडियां, बार्डर से पकड़ा
ठगी कर भागे हुंडी दलाल को ग्वालियर, मुरेना बार्डर से पकड़ा है। उससे 29 करोड की हुडियां मिली हैं। इनमें कई फर्जी हैं। दलाल सारा पैसा क्रिकेट सटटे में हारना बता रहा है। ठगी में उसके साथ कुछ और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है।
राजेश दंडौतिया एएसपी क्राइम