
Breaking : पत्नी को बचाने चलती ट्रेन से कूदा पति,दोनों इस हाल में मिले रेलवे ट्रैक पर
ग्वालियर। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत रायश्री रेलवे स्टेशन के पास बीती रात इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक महिला जो कि गेट पर बैठी थी,वह अचानक से चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। पत्नी को बचाने के फेर में पति ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें जीआरपी ने देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बाद में दोनों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। दंपती के साथ उनके दो बच्चे भी थे,जिन्हें पुलिस ने परिजनों को सुपूर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि दंपती ग्वालियर से गुना अपने घर जा रहे थे और रास्ते में पत्नी तबीयत बिगडऩे के कारण उल्टी करने ट्रेन के गेट पर बैठ गई और यह हादसा हो गया। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले हजारों रुपए
जानकारी के मुताबिक गुना में जैन धर्मशाला के पास रहने वाले गोविंद नामदेव अपनी पत्नी आरती व दो बच्चों के साथ सोमवार की रात इंटरसिटी एक्सप्रेस से ग्वालियर से गुना जा रहे थे। आरती की ट्रेन में तबियत बिगड़ी तो वह उल्टी करने के लिए ट्रेन के गेट पर बैठ गई। इसी बीच वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरी। चूंकि पीछे ही पति गोविंद खड़ा था तो वह भी पत्नी को बचाने के फेर में ट्रेन से कूद गया।
बाद में ट्रेन को रोका गया और मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पति-पत्नी दोनों जख्मी हालत में ट्रेक के पास पड़े मिले। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हे ग्वालियर रैफर कर दिया।
जहां उनका उपचार जारी है। इधर जीआरपी पुलिस ने मामले की सूचना गोविंद के परिजनों को दी, जिस पर से देर रात उसके परिजन शिवपुरी आए और उन्हें घायल दंपती के साथ मिले दोनों बच्चे सौंप दिए गए।
Updated on:
13 Jun 2018 01:41 pm
Published on:
13 Jun 2018 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
