20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#flightservice : खुश खबरी, एक महीने से बंद हैदराबाद की फ्लाइट फिर से शुरू, मास्टर शेफ मिठाई बांटी

पहले दिन 56 यात्री आए और 158 हुए रवाना...

2 min read
Google source verification
hyderabad_flight_start_from_gwalior.jpg

एक महीने से बंद हैदराबाद की फ्लाइट मंगलवार से शुरू हो गई है। फ्लाइट को पहले ही दिन यात्रियों ने खूब पसंद किया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर बस 186 सीटर है, जिसमें पहले ही दिन हैदराबाद से 56 यात्री आए और हैदराबाद के लिए 158 यात्री रवाना हुए। फ्लाइट को लेकर लगभग बीस दिन से बुकिंग शुरू हो गई थी। अभी तक हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट चला करती थी, लेकिन विंटर सीजन के शुरू होते ही इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया। अब यह नई फ्लाइट शुरू हुई है। हैदराबाद से दूसरे शहरों के लिए कनेक्टिविटी आसानी से मिल सकेगी, जिससे यात्री हैदराबाद से सीधे अमृतसर, बेंगलुुरु, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता और विशाखापत्तनम से जुड सकते हैं। कार्यक्रम में फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

मास्टर शेफ मिठाई बांटी

फ्लाइट के उद्घाटन अवसर पर सभी यात्रियों को विशेष रूप से तैयार की गई मास्टर शेफ मिठाई, सोंदेश तिरामिसु परोसी गई। यात्री अपनी उड़ान की टिकट एयरलाइन के मोबाइल एप और वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।

सप्ताह में तीन दिन चलेगी फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। हैदराबाद से फ्लाइट शाम 4.20 बजे आकर शाम 4.55 बजे रवाना होगी।

पहले दिन 29 मिनट देरी से आई फ्लाइट

नई फ्लाइट को लेकर सुबह से ही एयरपोर्ट प्रबंधन इंतजार में था, लेकिन पहले ही दिन फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 29 मिनट की देरी से आई। इसके चलते ग्वालियर से फ्लाइट 5.23 बजे रवाना हो सकी।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: कलेक्टर बोले मतगणना रहेगी धीमी, जब तक संतुष्ट नहीं हो जाएंगे अगले राउंड की नहीं होगी शुरुआत
ये भी पढ़ें :#WeddingTrends 2023-24 : हाईटेक हुई शादियां...एआइ (AI) कर रहा वेडिंग प्लानिंग, इनोवेटिव वेडिंंग कार्ड कर रहा तैयार