
एक महीने से बंद हैदराबाद की फ्लाइट मंगलवार से शुरू हो गई है। फ्लाइट को पहले ही दिन यात्रियों ने खूब पसंद किया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर बस 186 सीटर है, जिसमें पहले ही दिन हैदराबाद से 56 यात्री आए और हैदराबाद के लिए 158 यात्री रवाना हुए। फ्लाइट को लेकर लगभग बीस दिन से बुकिंग शुरू हो गई थी। अभी तक हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट चला करती थी, लेकिन विंटर सीजन के शुरू होते ही इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया। अब यह नई फ्लाइट शुरू हुई है। हैदराबाद से दूसरे शहरों के लिए कनेक्टिविटी आसानी से मिल सकेगी, जिससे यात्री हैदराबाद से सीधे अमृतसर, बेंगलुुरु, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता और विशाखापत्तनम से जुड सकते हैं। कार्यक्रम में फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
मास्टर शेफ मिठाई बांटी
फ्लाइट के उद्घाटन अवसर पर सभी यात्रियों को विशेष रूप से तैयार की गई मास्टर शेफ मिठाई, सोंदेश तिरामिसु परोसी गई। यात्री अपनी उड़ान की टिकट एयरलाइन के मोबाइल एप और वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।
सप्ताह में तीन दिन चलेगी फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। हैदराबाद से फ्लाइट शाम 4.20 बजे आकर शाम 4.55 बजे रवाना होगी।
पहले दिन 29 मिनट देरी से आई फ्लाइट
नई फ्लाइट को लेकर सुबह से ही एयरपोर्ट प्रबंधन इंतजार में था, लेकिन पहले ही दिन फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 29 मिनट की देरी से आई। इसके चलते ग्वालियर से फ्लाइट 5.23 बजे रवाना हो सकी।
Published on:
29 Nov 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
