Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की 20 बीघा जमीन पर तन रही अवैध कॉलोनी, 100 करोड़ की जमीन से हटेगा कब्जा

Illegal Colony Development in MP: आदिवासियों को कृषि के लिए दिए गए थे इस जमीन के पट्टे, जमीनों के भाव आसमान पर, यहां विकसित हो रही अवैध कॉलोनी, शिक्षण संस्थान और रिसोर्ट खुले, 100 करोड़ की बेशकीमती जमीन पर तन गए अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी...

2 min read
Google source verification
Illegal Colony Development in Gwalior

Illegal Colony Development in Gwalior (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Action on Illegal colony: नगर निगम सीमा में जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं। शहर के आसपास आदिवासी समाज के लोगों के नाम भी काफी जमीनें हैं। इन जमीनों के भाव भी करोड़ों में पहुंच गए हैं। अब इन्हें भी खुर्दबुर्द करने की तैयारी चल रही है। शिवपुरी लिंक रोड स्थित नीम चंदोहा में आदिवासी स्वत्व की करीब 20 बीघा जमीन पर कॉलोनी विकसित किए जाने का मामला सामने आया है। प्लॉटिंग के लिए जमीन की सफाई की गई है और पानी के लिए बोरवेल भी कराई। जमीन की बाउंड्रीवॉल कराई गई है।

आदिवासी स्वत्व की जमीन पर प्लॉटिंग की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने पटवारी अलका कुशवाह को जांच के लिए भेजा था। पटवारी ने इस जमीन की जांच की। रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी। करीब आदिवासी स्वत्व की 100 करोड़ की जमीन पर भविष्य में कॉलोनी विकसित करने की तैयारी है। जमीन मिसिल बंदोबस्त में शासकीय दर्ज है।

आदिवासियों को कृषि के लिए सरकार ने दिए थे पट्टे

दरअसल शिवपुरी लिंक रोड स्थित नीम चंदोहा आदिवासी बाहुल गांव है। इस गांव में आदिवासियों को कृषि के लिए सरकार ने पट्टे दिए थे, लेकिन जमीन नगर निगम सीमा में है। नीम चंदोहा में कॉलोनी विकसित होने लगी है। साथ ही शिक्षण संस्थान व रिसोर्ट भी खुल रहे हैं। इस कारण जमीन के भाव आसमान पर छू रहे हैं। मुख्य मार्ग पर जमीन का भाव पांच करोड़ रुपए बीघा चल रहा है। नीम चंदोहा में आदिवासी समाज के लोगों के पास जमीनें हैं। इनकी जमीनों पर कॉलोनी विकसित करने की तैयारी की जा रही है।

मिसिल बंदोबस्त में 261 सर्वे नंबर, 54 अशासकीय, 207 शासकीय दर्ज है

सर्वे क्रमांक - रकबा हेक्टेयर में

122/2 - 0.418

124/1 व 132/2 - 0.7320

124/2 - 0.7320

124/3 - 0.2190

124/4 - 0.2720

124/5 - 0.1880

124/6 - 0.7320

124/7 - 05330

125/3/2 - 0.0630

126/2 - 0.5750

126/4 - 0.1150

136/6 - 0.1570

मिसिल बंदोबस्त में जमीन शासकीय दर्ज, बिना जमीन नहीं हो सकती है विक्रय

● नीम चंदोहा में मिसिल बंदोबस्त के रिकॉर्ड में 261 सर्वे नंबर हैं, जिसमें 54 सर्वे नंबर की जमीन अशासकीय है। 207 सर्वे नंबर की जमीन सरकारी है, जो पड़ती कदीम, बंजर, नाला, सड़क, जंगलात, सेडा के नाम से दर्ज है।

● शासकीय सर्वे नंबर की जमीन को पट्टे पर दिया गया है। जमीन कृषि कार्य के लिए दी गई है।

● पट्टे पर जमीन दिए जाने से खसरे में नाम आए हैं।

बेला की बावड़ी तक हो रही कॉलोनी विकसित

● नगर निगम शहर में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रजिस्ट्री पर रोक के लिए पंजीयन विभाग में भी पत्र भेजा है, लेकिन चिरवाई से बेला की बावड़ी तक कॉलोनी विकसित करने के लिए बड़ी मात्रा में खेती की जमीन समतल की गई है।

● मुख्य मार्ग पर कुछ जगहों पर जमीन को विकसित भी किया गया है।

(13 सर्वे नंबर में 5.2590 हेक्टेयर (20 बीघा) है। जमीन आदिवासी समाज व्यक्ति के नाम है)

नीम चंदोहा में आदिवासी समाज की जमीन पर अवैध कॉलोनी

नीम चंदोहा में आदिवासी समाज की जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसकी रिपोर्ट नगर निगम को भेज दी है। नगर निगम इस पर कार्रवाई करेगी। आदिवासी समाज की जमीन का विक्रय अनुमति के बाद हो सकता है।

- शिवदत्त कटारे, तहसीलदार

ये भी पढ़ें: इंदौर के बाद, भोपाल, ग्वालियर में मिले कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ये भी पढ़ें: अब युगपुरुष परमानंद गिरी महाराज के बिगड़े बोल, श्वान से कर दी महंतों की तुलना