
Scindia Boys School: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक सिंधिया बॉयज स्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सिंधिया बॉयज स्कूल में एक छात्र के साथ दुष्कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी स्कूल का ही एक सीनियर छात्र है जो कि दो साल से पीड़ित छात्र के साथ अननेचुरल तरीके से संबंध बना रहा था। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंधिया बॉयज स्कूल देश का एक प्रतिष्ठित स्कूल है। इसमें छात्र के साथ कुकर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जूनियर छात्र के साथ सीनियर छात्र ने ये अननेचुरल एक्ट किया है। बताया गया है कि 13 जुलाई को जब जूनियर के साथ हुई ज्यादती की बात स्कूल प्रबंधन तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। तत्काल स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के परिजन को स्कूल बुलवाया और बैठक के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।
स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल के प्राचार्य ने इस मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाने में की है जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक ग्वालियर के प्रतिष्ठित स्कूल के प्राचार्य ने शिकायत की है कि स्कूल के नाबालिग छात्र के साथ दूसरे नाबालिग छात्र ने गलत कार्य किया है। उन्होंने इसकी लिखित सूचना दी है जिसके आधार पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित और आरोपी दोनों नाबालिग है। मामले की विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
14 Jul 2024 05:47 pm
Published on:
14 Jul 2024 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
