रेलवे मंत्रालय के हालिया प्रावधानों को आरओबी के संदर्भ में लागू किया जाए या नहीं, इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत चल रही है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आरओबी की प्रस्तावित ऊंचाई ८.५० मीटर से बढ़ाकर ११ मीटर करना होगी। अगर ये ऊंचाई बढ़ी तो इसकी लम्बाई में कम से कम प्रस्तावित लम्बाई का पांच फीसदी विस्तार और हो जाएगा।