
नाबालिगों में क्राइम ट्रिक वीडियो अपलोड करने का बढ़ता चलन
ग्वालियर। नाबालिगों में सोशल मीडिया पर क्राइम ट्रिक वीडियो अपलोड करने का चलन बढ़ा है। इसकी वजह लाइक, कमेंट और शेयर के अलावा खुद को दबंग दिखाने की ललक है। वीडियो से पहचान होने वालों को पुलिस कसती है, लेकिन ऐसे वीडियो के प्रदर्शन पर रोक का जरिया नहीं ढूंढ पाई है। हालांकि साइबर एक्सपर्ट कहते हैं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए ऐसे वीडियो प्रदर्शित करने वालों पर कसावट हो सकती है।
सोशल मीडिया आसान जरिया
हथियार और रसूख को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नाबालिगों को भी रास आ रहा है। छात्रों के अलावा छोटी उम्र में अपराधों से जुड़ने वाले नाबालिग भी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म को अपना रसूख दिखाने में इस्तेमाल कर रहे हैं। नाबालिगों में बढ़ रहा चलन पुलिस को परेशान कर रहा है। पुलिस अधिकारी कहते हैं, सोशल मीडिया पर रंगबाजी दिखाने का चलन उज्जैन के बदमाश दुर्लभ कश्यप ने शुरू किया था। दुर्लभ ने फेसबुक और दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं का बड़ा समूह इकट्ठा किया था। अब यह चलन छोटे, बड़े शहरों में है।
यह वीडियो आ चुके सामने
जनवरी 23- नाबालिग बदमाश ने सागरताल पर कार की छत पर चढ़कर फायरिंग का वीडियो शूट करवाया। उसे वायरल किया।
अप्रेल 23- चार युवकों ने जान जोखिम में डालने का वीडियो वायरल किया। तीन युवक बाइक की सीट पर बैठे और चौथे साथी को मडगार्ड पर बैठाकर शहर की सड़कों पर बाइक दौड़ाई।
सितंबर 22- मेला ग्राउंड पर बर्थ डे पार्टी मनाने आए नारायण विहार कॉलोनी निवासी नाबलिग ने तमंचे से फायरिंग का वाीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।
दिसंबर- 21 भिंड से शादी में आए नाबालिग ने रिश्तेदार की लाइसेंसी अधिया बंदूक से दनादन फायरिंग की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
रिटायर्ड सीएसपी दीपक भार्गव के मुताबिक बच्चों में मोबाइल का इस्तेमाल और उस पर रील्स बनाने का चलन बढ़ा है। इसमें लाइक, कमेंट और शेयर की होड़ है। ज्यादातर नाबालिगों को यह पता नहीं होता कि वह शौकिया हथियारों और वाहनों के साथ खतरनाक स्टंट कर वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाल रहे वह अपराध की श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा जो नाबालिग अपराध से जुड़े हैं वह अपना रसूख दिखाने की होड़ में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। कुछ तो ऐप के जरिए अलग ट्रिक के जरिए भी फायरिंग और घातक हथियारों के साथ खुद को प्रदर्शित करते हैं।
Published on:
25 May 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
