
ग्वालियर। मुझे उम्मीद है कि अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा। सभी विपक्षी दल एक होकर लड़ेंगे। केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है और लगातार अपने स्वार्थ के लिए किसानों को बर्बाद कर रही है। लोगों को धर्म, जात-पात के नाम पर बांटा जा रहा है।
यह बात हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Former Chief minister of Haryana) ने गुरुवार को कही। वे एक दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश के ग्वालियर आए थे। सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचे चौटाला ने मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने बातों ही बातों में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। चौटाला ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा है कि पांच सालों से अपने स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने देश को धर्म, जात-पात के नाम पर बांट दिया है। यह सरकार किसान विरोधी है, जो किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। चौटाला ने कहा कि देश में केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए अंबानी और अडाणी को पूरा कार्यभार सौंप दिया गया है।
एक होकर लड़ेगा विपक्ष
चौटाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बात कही। चौटाला ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से आंदोलन कर रही हैं। मुझे उम्मीद लग रही है कि अगले लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल एक जुट होकर लड़ेंगे। एक जुट होकर लड़ने में निश्चित रूप से विपक्ष को सफलता मिल जाएगी। ओमप्रकार चौटाला ने संभावना जताई कि अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः
अब मुख्यमंत्री के ब्यूरोक्रेसी वाले बयान पर उमा भारती ने कह दी बड़ी बात
ट्रेन के इंजन में फंसा था इंसान का सिर, एमपी के सबसे बड़े जंक्शन पर सनसनी
नर्मदा की सहस्त्रधारा में डूबा दिल्ली का छात्र, चैंपियनशिप में भाग लेने आया था
5G Launch: क्या है जियो ग्लास, क्या है इस चश्मे की खासियत
मंदिर की जमीन हड़पने के मामले में मंत्री, भाई, एसडीएम के साथ कलेक्टर भी घेरे में
Updated on:
15 Dec 2022 06:08 pm
Published on:
15 Dec 2022 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
