
Indian Railway: त्योहार में अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए जबलपुर से ट्रेन 02181 / 02182 जबलपुर-हजऱत निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में ऐसी श्रेणी, स्लीपर श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच होंगे। ट्रेन 02181 / 02182 जबलपुर-हजऱत निजामुद्दीन-जबलपुर के मध्य स्पेशल एक ट्रिप रविवार 3 नवंबर को जबलपुर से और 4 नवंबर को हजरत निजामुद्दीन से चलेगी।
ट्रेन 02181 जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए यह ट्रेन रात 8.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी और वापसी में ट्रेन 02182 हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए दोपहर 1.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसके लिए टिकट आरक्षण रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कराए जा सकते हैं।
jabalpur-Nizamuddin Special Train दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री स्पेशल ट्रेन के ठहराव की जानकारी रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे ने एक नवंबर से रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया है। अब यात्री 60 दिन पहले तक ही ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। अभी तक 120 दिन पहले तक आरक्षण कराने की सुविधा मिलती थी। हालांकि, रेलवे ने साफ किया है कि नया नियम पहले से आरक्षित टिकटों पर लागू नहीं होगा। जिन टिकटों की बुकिंग 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिनों के एडवांस आरक्षण के तहत की गई हैं, वे मान्य रहेंगी। नई आरक्षण अवधि के तहत 60 दिनों से ज्यादा की बुकिंग पर निरस्तीकरण की सुविधा मिलेगी।
Published on:
03 Nov 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
