इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को अस्थायी रूप से अगस्त व सितंबर में कुछ दिनों के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 20847 दुर्ग-जमू एक्सप्रेस 4 व 10 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन 20848 दुर्ग एक्सप्रेस 6 व 13 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अगस्त, 6, 10 व 13 सितंबर को रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन
ट्रेन 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7, 11 व 14 सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 अगस्त व 9 सितंबर को नरकटियागंज-कटनी-सतना-ओहन-झांसी, 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 8 और 10 सितंबर को झांसी-ओहन-कटनी-नरकटियागंज, 11449 जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस 3 सितंबर को नरकटियागंज-कटनी-सतना-ओहन-झांसी, ट्रेन 11450 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा -जबलपुर 11 सितंबर को अपने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ओहान- सतना- कटनी, 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-कटनी-नरकटियागंज, ट्रेन 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन 4 व 8 सितंबर को नरकटियागंज- कटनी- सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी,गाड़ी संया 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम 4 व 11 सितंबर को झांसी-ओहन- सतना- कटनी- नरकटिया गंज होकर संचालित की जाएगी।
हमसफर में 16 को लगेगा अतिरिक्त एसी-3 कोच
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से एक फेरे के लिए दी जा रही है। यह सुविधा दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में 16 अगस्त को तथा निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 17 अगस्त को उपलब्ध रहेगी। इस कोच के लगने से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को बर्थ की सुविधा मिल जाएगी।