26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: टीटीई की कमी से जूझ रहा है रेलवे, ट्रेनों में चैकिंग बंद !

-टीटीई की कमी से जूझ रहा रेलवे, ग्वालियर में 142 पद, लेकिन टीटीई 102 ही-ग्वालियर में 40 टीटीई कम, यात्रियों पर नहीं हो पा रही सख्ती, 25 नहीं कर पाए टारगेट पूरा

2 min read
Google source verification
rail.jpg

Railways

ग्वालियर। रेलवे में टीटीई की कमी के कारण स्टेशनों पर चैकिंग अब कम हो गई है। ग्वालियर में 142 पद हैं, लेकिन सिर्फ 102 टीटीई ही ड्यूटी पर हैं। 40 टीटीई काफी समय से कम हैं। ट्रेनों के अंदर यात्रियों के टिकट चैक करने के साथ प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट वाले यात्रियों को पकड़ने के साथ डॉक्टर कॉल तक की फीस भी टीटीई ही वसूल करता है। कुछ समय पहले स्पोर्टस कोटे से दो महिला टीटीई आई हैं। साथ ही एक अनुकंपा नियुक्ति से भी भर्ती हुई है।

102 टीटीई में लगभग 25 टीटीई अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाए हैं। इस संबंध में इलाहाबाद में दो दिन पहले मंडल के सभी शहरों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें टारगेट पूरा नहीं करने वाले टीटीई को अब फील्ड में ज्यादा समय देकर अपना टारगेट बढ़ाना पड़ेगा।

बेटिकट यात्रियों से रेलवे हर दिन एक लाख रुपए वसूल रहा जुर्माना

रेलवे की टीम हर दिन एक लाख रुपए जुर्माना यात्रियों से वसूल रही है। जुलाई महीने में टीटीई ने ट्रेनों में बिना टिकट, प्लेटफॉर्म पर चैकिंग के साथ गंदगी आदि करने वाले 5613 यात्रियों से जुर्माना के रूप में 30 लाख 25 हजार 253 वसूल किए हैं।

भिंड रूट पर चैकिंग अभियान बंद

रेलवे में टीटीई की कमी होने से काफी समय से भिंड रूट पर चलने वाली ट्रेनों में चैकिंग बंद हो गई है। जिससे इस रूट पर कई ट्रेनों में कई यात्री बिना टिकट ही यात्रा कर रहे हैं। जबकि भिंड, इटावा जाने वाले हर दिन लगभग पांच सौ ज्यादा यात्री होते हैं। इस रूट पर कई यात्री प्रतिदिन यात्रा करने वाले भी हैं।

मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल का कहना है कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समय- समय पर समीक्षा की जाती है। जिससे मंडल के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। टीटीई की कमी काफी समय से चली आ रही है। समय-समय पर भर्ती प्रक्रिया की जाती है।