
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 जनवरी सत्र के प्रश्न-पत्र, प्रोविजनल आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स जारी कर दिया है। विद्यार्थी आठ फरवरी को रात 11 बजे तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं और प्रश्न-पत्र व रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक चैलेंज किए गए क्वेश्चन के लिए विद्यार्थी को दो सौ रुपए तक प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। जेईई मेन जनवरी सेशन का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा। बीई-बीटेक के लिए परीक्षा 27 जनवरी से एक फरवरी के बीच प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में हुई थी, जिसमें 12.21 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे।
स्टूडेंट्स को आंसर-की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है। विद्यार्थी जेईई मेन पोर्टल पर दिए भरकर प्रश्न-पत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स डाउनलोड कर सकते हैं। दिए गए प्रश्न-पत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स में विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रश्न के उत्तर व उत्तरों का स्टेटस को भी जारी किया गया है। डाउनलोड किए गए प्रश्न-पत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है, साथ ही स्टूडेंट के प्रश्न-पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी एवं उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है। स्टूडेंट्स के सामने उनके सभी 75 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आईडी के रुप में प्रदर्शित हैं। उसका सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के रूप में मिलेगा। स्टूडेंट इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने दिए उत्तरों की जांच कर सकता है। संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शन आईडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है।
Updated on:
08 Feb 2024 12:11 pm
Published on:
08 Feb 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
