29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jyotiraditya Scindia के बेटे की सियासत में एंट्री, क्रिकेट एसोसिएसन से कर रहे हैं डेब्यू

ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन में महाआर्यमन को उपाध्यक्ष बनाया, इससे पहले ज्योतिरादित्य और माधवराव भी ऐसे ही आए थे राजनीति में...।

2 min read
Google source verification
maha.png

ग्वालियर। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य एवं केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की क्या राजनीति में एंट्री हो गई है। जी हां, वे अब क्रिकेट पॉलीटिक्स में आ गए हैं। क्योंकि उन्हें ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

गौरतलब है कि महाआर्यमन से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और माधव राव सिंधिया ने भी राजनीति में आने के पहले क्रिकेट एसोसिएशन में ही पहला कदम रखा था। इसलिए माना जा रहा है कि राजघराने के प्रभाव वाले इस एसोसिएशन से महाआर्यमन की भी एंट्री राजनीति में होगी।

पीएम मोदी से मिला सिंधिया परिवार, क्या बेटे को राजनीति में लाने की है तैयारी?

पीएम मोदी से मिला था पूरा परिवार

हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा परिवार दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने गया था। इसमें महाआर्यमन भी पीएम मोदी के साथ काफी देर तक रहे। सिंधिया ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह मुलाकात कहीं न कहीं महाआर्यमन सिंधिया को राजनीति में लाने से संबंधित हो सकती है। क्योंकि इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया और माधवराव सिंधिया भी परिवार समेत इसी प्रकार से तत्कालीन प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ही राजनीति में आए थे। उन्होंने भी क्रिकेट एसोसिएशन में पहला कदम रखा था।

महाआर्यमन सिंधिया को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) में उपाध्यक्ष बनाया गया है। 27 मार्च को जीडीसीए की वार्षिक आम सभा में नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई थी। इसी में यह फैसला हुआ है। इससे पहले महाआर्यमन कार्यकारिणी में सदस्य थे। सचिव संजय आहूजा बनाए गए हैं। वीरेंद्र बाफना कोषाध्यक्ष यथावत रहेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी पद के साथ ही महाआर्यमन सियासत में भी कदम रख सकते हैं। 26 वर्षीय महाआर्यमन विदेश से ग्रेजुएशन करके आए हैं और वे पिछले चुनावों की कुछ रैलियों में प्रचार करते हुए भी नजर आ चुके हैं।

दादा और पिता ने भी ऐसे ही की थी एंट्री

माधवराव सिंधिया और उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी क्रिकेट एसोसिएशन के पिच से ही राजनीति में एंट्री की थी। वर्तमान में ज्योतिरादित्य मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन व चंबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। माधव भी एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।