31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देते ही कांग्रेस से कई दिग्गज नेताओं ने भी दिया इस्तीफा, पार्टी में खलबली

प्रदेश में सियासी ड्रामे के बीच सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी

3 min read
Google source verification
Scindia and many congress leaders resigns from congress party

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देते ही कांग्रेस से कई दिग्गज नेताओं ने भी दिया इस्तीफा

ग्वालियर। प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच मंगलवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी है। उनके पार्टी छोडऩे के साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के कई नेताओं और विधायकों व मंत्रियों के इस्तीफे देना का सिलसिला शुरू हो गया है। सूत्रों से पता चला है कि चंबल संभाग के कई विधायकों और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। यहां बता दें कि सोमवार की शाम को अचानक बड़ी खलबली मच गई थी जब ग्वालियर चंबल संभाग के सिंधिया समर्थक मंत्री व विधायकों ने अपने फोन बंद कर लिए और वह शहर से गायब हो गए।

बड़ी खबर : कांग्रेस के दो विधायक गायब, मोबाइल भी बंद, राजनीति में खलबली

इससे कांग्रेस में एक बार फिर से बड़ी बगावत की बात कही जा रही है। वहीं मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। शिवपुरी में भी राकेश जैन निवासी कोर्ट रोड शिवपुरी सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पत्रिका को बताया कि महाराज के साथ जन जन के लाडले नेता श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया के साथ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं।

ज्योतिरादित्य खेमे के मंत्री-विधायक गायब, सिंधिया को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी!

यहां बता दें कि सियासी ड्रामे में सोमवार की शाम को अचानक बड़ी खलबली मच गई, जब ग्वालियर चंबल संभाग के सिंधिया समर्थक मंत्री व विधायकों ने अपने फोन बंद कर लिए और वह शहर से गायब हो गए। इससे कांग्रेस में एक बार फिर से बड़ी बगावत की बात कही जा रही थी। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट के 6 मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंचने की खबरें सामने आई थी। जिन मंत्रियों के फोन बंद आ रहे हैं। वह सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के हैं। जिससे यह देखने को मिल रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री और विधायक भी आर-पार के मूड में आ गए हैं। अचानक से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री और विधायकों के फोन बंद होने और लापता होने से कमलनाथ सरकार में खलबली मच गई थी।

सिंधिया खेमे के मंत्री प्रद्युम्न सिंह व इमरती देवी सहित विधायकों के फोन बंद, राजनीति में खलबली

ये मंत्री और विधायक थे लापता
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,तुलसी सिलावट,गोविंद सिंह राजपूत,इमरती देवी,महेंद्र सिंह सिसोदिया,प्रभुराम चौधरी के साथ विधायक राज्यवर्धन सिंह, रक्षा सरोनिया, गिरिराज दंडोतिया, जसवंत जाटव, सुरेश धाकड़, जजपाल सिंह जज्जी, ब्रजेंद्र यादव, मुन्नालाल गोयल, रणवीर जाटव, रघुराज कंसाना, हरदीप सिंह डंग के फोन बंद जा रहे थे और वह शहर से लापता हो गए थे। सूत्रों से पता चला है कि इन सभी विधायकों और मंत्रियों के भी इस्तीफा देने की बात कही जा रही है।

सिंधिया के बाद शिवपुरी में भी कांग्रेसियों ने दिए इस्तीफे
ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद शिवपुरी में भी उनके समर्थकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश जैन आमोल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय शर्मा ने भी महाराज के साथ होने की बात कही है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मजेजी ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं। इसके साथ ही कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने भी इस्तीफा दिया है।

Story Loader