2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 राज्यों के परिणाम से गदगद हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, बताई जीत की बड़ी वजह

ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके समर्थकों ने स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीडिया से बातचीत करते हुए 4 राज्यों से सामने आए परिणाणों को लेकर गदगद नजर आए।

2 min read
Google source verification
News

4 राज्यों के परिणाम से गदगद हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, बताई जीत की बड़ी वजह

ग्वालियर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां शुरुआती तीन दिन वो अपने गृहनगर ग्वालियर में रहेंगे। इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शुरुआती तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके समर्थकों ने स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीडिया से बातचीत करते हुए 4 राज्यों से सामने आए परिणाणों को लेकर गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि, आज जनता ने ऐतिहासिक विजय भारतीय जनता पार्टी के नाम की है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस जीत की बड़ी वजह बताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये बात स्पष्ट है कि, देश में डबल इंजन की सरकार जनता की प्रगति, जनता का विश्वास और जनता के लिए हमेशा खड़ी है। इस चुनाव के वातावरण में भी यूक्रेन से बच्चों को सुरक्षित कॉरिडोर के जरिये वापस लाया। ये भारत सरकार की एक अच्छी पहल थी, जिसकी हर जगह सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़ें- 4 दिवसीय दौरे पर सिंधिया, बोले- ड्रोन स्कूल का सपना साकार, कुम्हार बने महाराज का दिखा अलग अंदाज


देश के पहले ड्रोन स्कूल का शुभारंभ

इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, आज देश का पहला ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा। देश में एक नई टेक्नोलॉजी को ऊंची उड़ान दी जाएगी। गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में हैं। इसके बाद एक दिन के लिए वो इंदौर कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचेंगे।


माधवराव सिंधिया की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम मंत्री गण उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही शाम को कांग्रेस के नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर सीएम सहित यह बड़े नेता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

कुम्हार बने महाराज का दिखा अलग अंदाज, देखें वीडियो...