24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के घर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बंद कमरे में 15 मिनट चली चर्चा

पूर्व नेता प्रतिपक्ष की मां और चाचा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, 15 मिनट बंद कमरे में चली चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia- पूर्व प्रतिपक्ष नेता गोविंद सिंह से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.

Jrotiraditya Scindia: पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मां और चाचा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार देररात अनुपम नगर स्थित उनके निवास पर पहुंचे। सिंधिया ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया और गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कमरे में चर्चा की। इसमें सिंधिया ने कहा, आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखा करें, मैं हमेशा आपका ख्याल रखता हूं। इस पर गोविंद सिंह ने कहा, मैं स्वास्थ्य का ख्याल रखता हूं और आगे हम भी आपका ख्याल रखेंगे। सिंधिया ने कहा, मां निधन के समय संसद चल रही थी, इसलिए मैं आ नहीं सका। दोनों के बीच करीब 15 मिनट चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया समय-समय पर फोन पर गोविंद सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहते हैं।

इस चर्चा पर गोविंद सिंह ने कहा, केेंद्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) से पारिवारिक रिश्ता है और इस संबंध में चर्चा हुई थी। यह समय ऐसा नहीं था कि राजनीति पर कोई चर्चा की जाती। सिंधिया शोक व्यक्त करने आए थे। सिंधिया के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भिंड भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, वीडियो बनाया, मनचला नहीं होने दे रहा शादी, हैरान कर देगा मामला

ये भी पढ़ें: सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर दो साल में काटे 5000 पेड़, 80 फीट चौड़ा हो रहा ये रोड