24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में सिंधिया, कहा- कांग्रेस ने की वादाखिलाफी, भाजपा करेगी वादे पूरे

jyotiraditya scindia: तीन दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया...।

3 min read
Google source verification
scindia03.png

jyotiraditya scindia

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्वालियर-चंबल की जनता ने कांग्रेस को झोली भरकर सीटें दीं, लेकिन कांग्रेस ने जवाब में जनता के साथ वादाखिलाफी की, भ्रष्टाचार किया, अनदेखी की। अब कांग्रेस की वादाखिलाफी पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के वादे हम पूरे करेंगे।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री (Minister of Civil Aviation of India) ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिनों के लिए ग्वालियर आए हैं। वे तीन दिनों तक ग्वालियर-चंबल (gwalior-chambal) के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यहां वाल्मिकी समाज के कार्यक्रम में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि पहले कभी कोई योजनाएं ग्वालियर के लिए नहीं आती थीं। जब भी योजना या खर्चों की बात होती तो कह दिया जाता था कि खजाना खाली है।

चुनाव के वक्त कई पंछी आते हैं

सिंधिया ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तब कुछ चेहरे दिखते हैं, वादे करके जाते हैं। रेवड़ी बांटते हैं और फिर दोबारा 5 साल बाद आते हैं। पिछले समय में भी वादे किए 2018 में। उसके बाद 15 माह वादाखिलाफी का इतिहास रहा। मैं तो यह मानता हूं कि जो वादा किया जनता के साथ, उसने किसी व्यक्ति या किसी दल ने नहीं निभाया तो उससे बड़ा विश्वासघात हमारी जिंदगी में नहीं हो सकता। तीन वर्षों में शिवराज सिंह जी (cm shivraj singh chauhan) के नेतृत्व में ग्वालियर का काया पलट हो रहा है।

ग्वालियर में कल्पना से अधिक काम हुआ

सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए जो काम किए जा रहे हैं, उसकी सराहना करते हुए कहा कि आप सभी ने कल्पना नहीं की थीं, ऐसी योजनाएं आज धरातल पर उतर आई हैं। क्या आपने कभी कल्पना की थी कि हजार बिस्तरों का अस्पताल ग्वालियर में बन पाएगा। क्या आपने और हमने कल्पना की थी कि ग्वालियर में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। 1400 करोड़ की लागत का 14 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड सेंक्शन हो पाएगा?

कभी पंछी भी नहीं उतरता था अब 10 फ्लाइट

सिंधिया ने कहा कि क्या आपने और हमने कल्पना की थी कि जिस एयरपोर्ट पर एक पंछी भी नहीं उतरता था, वहां एक दिन में 10-10 विमान उतर रहे हैं और ग्वालियर को देश के कोने-कोने से जोड़ेंगे। वह भी छोटे विमान नहीं, अब यहां एसी-20 विमान, बोइंग 373 विमान हैं। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 12 माह की अवधि में जहां शिलान्यास होता है, वहां अब आने वाले तीन-चार माह में लोकार्पण भी होने वाला है। यह राष्ट्र का इतिहास बनने जा रहा है। जहां एक विमानतल 12 माह के अंदर तैयार होने जा रहा है वह भी 500 करोड़ की लागत से।

स्टेशन का शिलान्यास मोदीजी करेंगे

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि क्या आपने कभी कल्पना की थी कि ग्वालियर में एक भव्य रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास 500 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्रीजी (pm narendra modi) करेंगे। क्या आपने कल्पना की थी कि डेढ़ सौ साल पुरानी बाड़े की पुरानी सुंदरता दोबारा से निखारी जाएगी। ग्वालियर में बहुप्रतीक्षित पानी की 1300 करोड़ की योजना स्वीकृत होगी?

ग्वालियर-चंबल ने झोली भर दी थी

सिंधिया ने कहा कि क्या आपने और हमने कांग्रेस के शासनकाल में एक भी योजना इनमें से सफल होते देखी है। कांग्रेस के शासनकाल में यही कहा जाता था कि खजाना खाली है। ग्वालियर-चंबल ने झोली में भरकर कांग्रेस को भरपूर सीट दी, लेकिन कांग्रेस ने जवाब में वादाखिलाफी की, भ्रष्टाचारी की। और पूरी तरह से अनदेखी की। आज ग्वालियर और चंबल बदल रहा है और भारत की जनता पार्टी के नेतृत्व में केंद्र में और मध्यप्रदेश में नया ग्वालियर-चंबल और नया मध्यप्रदेश स्थापित होने वाला है जो देश के हृदय स्थल में स्थापित है।

दतिया भी गए सिंधिया

इससे पहले ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सिंधिया सीधे दतिया हादसे के पीड़ित परिवार के गांव बिल्हेटी के लिए रवाना हुए। जहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर, हादसे में जान गंवाने वाले तीन बच्चों, एक युवक और महिला को अपनी सांत्वना दी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ग्वालियर के बिल्हेटी गांव से बेटी की शादी के लिए टीकमगढ़ जा रहे खटीक परिवार के पांच सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

गुना-शिवपुरी भी जाएंगे सिंधिया

ज्योतिरादित्य ग्वालियर में मोती महल स्थित गुरुद्वारा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद रात 9 बजे चीनोर से शिवपुरी -बांबे कोठी पहुंचेंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद शुक्रवार सुबह शिवपुरी दौरा शुरू करेंगे। सिंधिया 7 जुलाई को पिछोर, कोलारस के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और गुना जाएंगे। गुना में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार सुबह 9 बजे गुना सर्किट हाउस से स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।