
सड़क पर झाड़ू लेकर निकले 'महाराज', करने लगे सफाई, देखें वीडियो
आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता अभियान का पकवाड़ा मना रही है। ऐसे में पीएम मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डेपी नड्डा समेत प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ साथ भाजपा के सभी नेता सुबह 1 घंटे सफाई के लिए श्रमदान अभियान को लेकर सड़कों पर उतरे। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गृहनगर ग्वालियर में सफाई व्यवस्था की शुरुआत करते हुए शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
ग्वालियर शहर में स्वच्छता की कमान रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली। सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया दीनदयाल नगर पहुंचे। यहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
सिंधिया ने लगाई झाड़ू
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, स्वछता हमारे दिल और दिमाग नहीं बल्कि सड़क गांव गांव भी स्वच्छ रहे। प्रधानमंत्री का सपना है कि पूरा देश साफ और स्वच्छ बने। इस अभियान में देश के 140 करोड़ लोगों की भागीदारी है। स्वच्छता के इस अभियान में लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए। ग्वालियर की रैंकिंग लगातार सुधार रही है। जल्दी ही ग्वालियर स्वच्छता में नया कीर्तिमान लिखेगा।
Published on:
01 Oct 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
