30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में इन लाड़ली बहनों को हो रहा भारी नुकसान, ये है वजह

Ladli Behna Yojana Cylinder Subsidy: प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर देने के लिए लाड़ली बहना सिलेंडर योजना अगस्त-2023 में शुरू की थी। लेकिन 22 महीने (अगस्त 2023 से मई 2025 के बीच) में जिले में रजिस्टर्ड महिलाओं को अब तक चार बार ही सब्सिडी मिली है।

2 min read
Google source verification
PM उज्ज्वला योजना (photo-patrika)

PM उज्ज्वला योजना (photo-patrika)

Ladli Behna Yojana Cylinder Subsidy: प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर देने के लिए लाड़ली बहना सिलेंडर योजना अगस्त-2023 में शुरू की थी। लेकिन 22 महीने (अगस्त 2023 से मई 2025 के बीच) में जिले में रजिस्टर्ड महिलाओं को अब तक चार बार ही सब्सिडी मिली है। जबकि लाड़ली बहनाएं हर महीने सिलेंडर भरवा रही हैं, लेकिन महीने के हिसाब से सब्सिडी नहीं आ रही है। इस कारण सिलेंडर का पूरा पैसा चुकाना पड़ा रहा है। अब सिलेंडर 936 रुपए का मिल है।

ये भी पढ़े - मां अहिल्या के नाम एमपी का पहला मेट्रो स्टेशन, इंदौर में सहमति, भोपाल में मुहर

ग्वालियर में 61 हजार का ही रजिस्ट्रेशन

ग्वालियर में लाड़ली बहना योजना के तहत 1 लाख 60 हजार महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया था, इसमें 99 हजार महिलाएं रजिस्टर्ड नहीं हो सकी हैं। 61 हजार का ही रजिस्ट्रेशन हो सका। राज्य शासन ने सितंबर व अक्टूबर में एक-एक बार ही सब्सिडी भेजी, जिसमें उज्ज्वला योजना के 12 हजार हितग्राही को फायदा मिला। वहीं 37 हजार सामान्य महिलाओं को फायदा मिल सका है। जबकि योजना में रजिस्टर्ड 61 हजार महिलाएं सिलेंडर(Gas Cylinder Subsidy) भरवा रही हैं, लेकिन सिलेंडर के पूरे पैसे देने पड़ रहे हैं। मार्च-2025 में लाड़ली बहनाओं को किस्त मिली थी। खाद्य निरीक्षण महावीर राठौर का कहना है कि एकसाथ सब्सिडी आती है। मार्च में सब्सिडी मिली थी।

लाड़ली बहनाओं के रजिस्ट्रेशन की स्थिति

  • भितरवार में 12279 रजिस्ट्रेशन
  • डबरा में 6282 रजिस्ट्रेशन
  • घाटीगांव में 3904 रजिस्ट्रेशन
  • मुरार में 6043 रजिस्ट्रेशन
  • नगर निगम में 25952 रजिस्ट्रेशन
  • नगर पालिका में 2874 रजिस्ट्रेशन
  • डबरा में 2874 रजिस्ट्रेशन
  • आंतरी में 885 रजिस्ट्रेशन
  • बिलौआ में 417 रजिस्ट्रेशन
  • मोहना में 1515 रजिस्ट्रेशन
  • पिछोर में 163 रजिस्ट्रेशन

निगम सीमा में लिया है सबसे ज्यादा लाभ

ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन नगर निगम सीमा में हुए हैं। नगर निगम में 25 हजार 952 महिलाओं ने गैस सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। शहर में सिलेंडर ज्यादा भरे गए, जबकि गांव में कम सिलेंडर भरे गए।