24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईकोर्ट में वकीलों ने भीम आर्मी की कर दी पिटाई, देखें वीडियो

Ambedkar statue dispute: हाईकोर्ट में आंबेडकर प्रतिमा विवाद ने उग्र रूप ले लिया। सोशल मीडिया पर दी गई चुनौतियों के बाद वकील और भीम आर्मी आमने-सामने आ गए, जमकर हंगामा और मारपीट हुई।

2 min read
Google source verification
Lawyers beat up Bhim Army as Ambedkar statue dispute took a violent turn in gwalior high court premises of mp

Ambedkar statue dispute: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना का विवाद थम नहीं रहा है। शनिवार को यहां हंगामा हो गया और नौबत मारपीट तक की आ गई। दरअसल भीम आर्मी के कार्यकर्ता रूपेश केन अपने साथियों के साथ हाईकोर्ट के गेट के यहां पहुंचे। हाईकोर्ट रोड से उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव कर अपने आने की सूचना के साथ वकीलों को चुनौती दे डाली।

इससे वकील गुस्सा गए और बाहर निकल आए। यहां पुलिस ने बीचबचाव का प्रयास किया, लेकिन यहां भी एक-दूसरे को चुनौती देते रहे। इसके चलते भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हो गई। पुलिस बल ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को बचाया। वकीलों से भी शांत रहने की विनती की। पुलिस दोनों पक्षों को हटाया। भीम आर्मी व वकीलों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर चुनौती दी थी।

यह भी पढ़े - अचानक हाईकोर्ट आ पहुंची बाबासाहब आंबेडकर की मूर्ति, वकीलों में हुई झड़प!

सोशल मीडिया पर दी थी चुनौती, शाम को हो गया विवाद

सोशल मीडिया पर प्रतिमा स्थापित किए जाने की खबरें चल रही थी। इसको लेकर पुलिस सुबह से ही अलर्ट पर रही। हाईकोर्ट के बाहर पुलिस बल तैनात हो गया। परिसर के अंदर वकीलों ने पेडस्टल पर लगे राष्ट्रध्वज पर राष्ट्रगान किया। सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में वकील एकत्रित हो गए। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के समर्थक वकीलों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि 19 मई को जबलपुर में चीफ जस्टिस के साथ बैठक है। इसके लिए वह जबलपुर जा रहे हैं। दोपहर में कुर्सी डालकर वकील बैठे रहे। शाम 4 बजे के आसपास विवाद हो गया।

यह भी पढ़े - ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

पुलिस ने रोका फिर झूमा-झटकी

17 मई को प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित था। हालांकि विवाद के चलते यह तारीख टल गई। इस तारीख को लेकर एक अधिवक्ता ने प्रतिमा स्थापना के समर्थक संगठनों को चुनौती दी। वकील ने कहा कि 'आज 17 तारीख हो चुकी है। कहां है भीम आर्मी व भीम सेना। क्या उनकी हवा निकल गई है। परिसर खाली पड़ा है। हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। आप मूर्ति लगवाओ, हम तुम्हारी प्रतिमा की प्रतिष्ठा करवाएं।' वकील ने उत्तेजक भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि 'प्रदेश में जो… नाच किया है, हम तुम्हें देखते हैं।'

इस चुनौती को भीम आर्मी के रूपेश केन ने स्वीकार किया और अपने साथियों के साथ डबरा से ग्वालियर आए। हाईकोर्ट रोड पर जजेस बंगले के प्रवेश द्वार पर उन्होंने भी लाइव किया। कहा कि मैं भी आ चुका हूं। भीम आर्मी व वकील आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच झड़प हो गई।

जबलपुर जाने की तैयारी

चीफ जस्टिस के साथ 19 मई को जबलपुर में बैठक होगी। इसके लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से कौन-कौन जा रहे हैं। इसकी निर्णय रविवार शाम को होगा। प्रतिमा को लेकर बैठक में शामिल होंगे।