
पाड़ल्या में जल जीवन मिशन में बनी टंकी में लीकेज, खरमपुर में ८ दिन से काम बंद
धार. जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीण आबादी को घर पर शुद्ध व स्वच्छ पानी देने की योजना पर जिलेभर में काम किया जा रहा है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। टंकी निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। नई टंकी में रिसाव देखने को मिला है। वहीं जिन टंकी का निर्माण अभी चल रहा है, वहां पर भी मैदानी इंजीनियरों की मॉनीटङ्क्षरग नहीं होने से स्ट्रक्चर में झुकाव देखने को मिल रहा है। यदि झुकाव वाले स्ट्रक्चर पर निर्माण होता है तो टंकी से भविष्य में दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा।
जिले में १४७४ गांवों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना पर काम चल रहा है। लेकिन जिला मुख्यालय के समीप तिरला ब्लॉक के ग्राम पाड़ल्या में 6 माह पूर्व बनकर तैयार हुई टंकी में सप्लाय के दौरान पानी लीकेज हो रहा है। टंकी से पानी के रिसाव लगातार बना हुआ है। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने विभाग से की है। लेकिन इंजीनियर-एसडीओ द्वारा अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। दूसरी तरफ योजना के तहत टंकी निर्माण स्कूल परिसर छोड़कर करना था, लेकिन यहां पर परिसर में ही निर्माण कर दिया है।
आधे हिस्से में नल नहीं
पाड़ल्या में जल शक्ति मिशन के तहत योजना का काम पूरा कर लिया गया है। इसके तहत पूरे गांव में घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई। दो वॉल्व मीडिल स्कूल गेट पर लगाए गए हैं। इससे सप्लाय डायवर्ट होता है। लेकिन गांव में आधी आबादी को ही नल से पानी मिल रहा है। ऊंचाई वाले हिस्से में बगैर मापदंड लाइन डालने से नल से सिर्फ हवा लोगों तक पहुंच रही है।
निर्माण के बीच एक तरफ झुक रहा स्ट्रक्चर
तिरला विकासखंड की ग्राम पंचायत खरमपुर में पीने के पानी घरों तक पहुंचाने के लिए जल शक्ति मिशन के तहत टंकी निर्माण का काम होना है। लेकिन दो गांव की इस पंचायत में दो टंकी बनना है। लेकिन एक टंकी का काम प्रावि के समीप चल रहा है। काम आठ दिन से पूरी तरह बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि टंकी निर्माण का स्ट्रक्चर एक तरफ झुक रहा है। निर्माण एजेंसी के लोगों को भी इस संबंध में बताया, लेकिन सुधार नहीं किया। अब आठ दिन से काम बंद है। ग्रामीण आबादी आज भी हैंडपंप और ट््यूबवेल पर आश्रित है।
&मैं अभी मीङ्क्षटग में हूं, बाद में बात करता हूं।
राकेश डावर, एसडीओ,
पीएचई, धार
Published on:
04 Jan 2023 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
