16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलेंडर से गैस रिसने का वीडियो शूट करने वाले ससुर और बहू की हालत गंभीर

Legacy Plaza Blast Case: बच्चों से झूठ बोलकर चचिया ससुर और बहू रंजना राणा ने लिया था सिलेंडर, गैर रिसाकर ससुर ने बनाया था बहू का वीडियो उसी दौरान हुआ ब्लास्ट, दोनों की हालत गंभीर...

2 min read
Google source verification
Legacy Plaza Blast Case Update

Legacy Plaza Blast Case Update

Legacy Plaza Blast Case: लिगेसी प्लाजा में मंगलवार आधी रात को सिलेंडर से गैस रिसाने का वीडियो शूट कराने में झुलसी रंजना और उसका चचिया ससुर अनिल जाट दोनों की हालत गंभीर है। चिकित्सकों का कहना है अनिल की तबियत लगातार बिगड़ रही है। उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। उधर रंजना के बच्चों ने पुलिस को बताया है घटना के दिन अनिल अंकल घर आए थे। उन्हें देखकर मां रंजना ने कहा था नीचे के फ्लैट की सफाई करना है। उसके बाद दोनों फ्लैट सफाई करने का हवाला देकर चले गए। घर में सिलेंडर रखा था उसे अनिल उठा कर ले गए। कुछ घंटे बाद मां का घबराई हुई आवाज में फोन आया तो नीचे जाकर देखा। फ्लैट में आग लगी थी। मां और अनिल दोनों झुलस गए थे। झुलसी हुई हालत में मां रजना को वह सातंवी मंजिल पर दूसरे फ्लैट में लेकर आए। उसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड को बुलाया।


लगातार बिगड़ रही हालत


पुलिस के मुताबिक रंजना राणा निवासी लिगेजी प्लाजा (Legacy Plaza Blast Case) और उसके चचिया ससुर अनिल जाट निवासी मुरार दोनों गंभीर झुलसे हैं। शुक्रवार को अनिल की हालत और बिगड़ गई है। चिकित्सक उसे खतरे में बता रहे हैं। उनके मुताबिक दोनों को लगातार निगरानी में रखना जरूरी है।


यह है मामला


लिगेसी प्लाजा निवासी रंजना राणा और उसका चचिया ससुर अनिल जाट दोनों मंगलवार की रात लिगेसी प्लाजा में रंजना के दूसरे फ्लैट एल -1 में एलपीजी गैस से सिलेंडर रिसाने का वीडियो शूट कर रहे थे। इस दौरान अनिल ने तेज रोशनी वीडियो शूट करने के लिए हैलोजन के तार बिजली के बोर्ड में लगाए उसी दौरान विस्फोट हो गया। फ्लैट में भरी गैस में आग लग गई। धमाके से पूरी इमारत थर्रा गई। करीब 20 से ज्याद फ्लैट के खिडक़ी, दरवाजे और रोशनदार टूट गए।

ये भी पढ़ें: भिंड कलेक्टर के साथ ही ग्वालियर की रुचिका चौहान भी मुश्किल में, सजा सुनाएगा एमपी हाई कोर्ट!