
ग्वालियर. 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) जी हां हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड की इस फिल्म को लेकर देशभर में सियासी विवाद छिड़ा हुआ है और इसी बीच मध्यप्रदेश में एक इस तरह की घटना सामने आई है जो फिल्म द केरला स्टोरी की ही तरह है। एक हिंदू लड़की है जिसके साथ मुस्लिम लड़के ने पहले तो धर्म छिपाकर प्यार किया और फिर उसके साथ संबंध बनाए। जब बात शादी की आई तो मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं मारपीट की और आरोप है कि एक मुस्लिम सहेली के जरिए हिंदू लड़की का ब्रेनवॉश करने की भी कोशिश की।
धर्म छिपाकर दोस्ती..प्यार और रेप..
मामला ग्वालियर के कंपू थाना इलाके का है जहां रहने वाली एक हिंदू लड़की एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। पीड़ित युवती बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची और अपनी दर्दभरी आपबीती बताई। पीड़िता ने बताया कि अस्पताल में ही साथ काम करने वाले अमन शाह नाम के युवक ने उससे धर्म छिपाकर अमन वाल्मीक बनकर पहले तो दोस्ती की और फिर उसे प्यार के जाल में फंसा लिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब उसने अमन पर शादी के लिए दबाव बनाया तो अमन ने उससे कहा कि वो मुस्लिम है और उससे शादी करनी है तो मुस्लिम धर्म अपनाना होगा।
धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव की मारपीट
पीड़ित युवती के मुताबिक जब उसने अमन की धर्म परिवर्तन की बात का विरोध किया तो अमन ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दी। वो रोजाना उसे अलग अलग तरीकों से प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और उन्हें अपनी आपबीती बताई और फिर उनके साथ पुलिस थाने पहुंची। पीड़ित युवती ने पुलिस को एक वीडियो भी दिया है। बताया गया है कि उस वीडियो में युवती को कुछ युवक जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं और उन युवकों में से एक अमन शाह है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता कंपू थाना क्षेत्र में रहती है। वहीं आरोपी बहोड़ापुर क्षेत्र में रहता है, युवती के साथ दुष्कर्म भी बहोड़ापुर क्षेत्र में किया गया था, लिहाजा मामले में आरोपी युवक के खिलाफ ज़ीरो पर मामला दर्ज कर मामले की जांच बहोड़ापुर थाना को भेज दी है।
सहेली से ब्रेनवॉश कराने का आरोप
पीड़िता के साथ थाने पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारी ने इस मामले में आरोपी अमन के साथ ही हॉस्पिटल में काम करने वाली एक मुस्लिम युवती पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अमन के कहने पर मुस्लिम युवती पीड़ित युवती का ब्रेनवॉश कर रही थी और उस पर मुस्लिम धर्म बनाने का दबाव बनाती थी। इधर पुलिस को कुछ फोटो भी मिले हैं जिसमें पीड़ित युवती हिंदू होने के बावजूद उस मुस्लिम लड़की के साथ मुस्लिम लिबास पहने नजर आ रही है। जिसके कारण पुलिस उस मुस्लिम युवती की भी इस पूरे मामले में इंवॉल्मेंट के बारे में तफ्तीश कर रही है।
देखें वो वीडियो जिसमें पीड़िता के साथ मारपीट व जबरदस्ती होती दिख रही है...
Published on:
10 May 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
