
दर्दनाक हादसा : एक साथ घर पहुंचे सात शव, हर आंख में थे आंसू
ग्वालियर। जिले के लिए सोमवार का दिन काला दिन था। जब एक साथ गोयल परिवार के यहां सात शव पहुंचे तो हर आंख में आंसू थे और हर किसी के मुंह से केवल हे राम तुने यह कह कर दिया शब्द ही निकल रहे थे। दरअसल शहर में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शहर के इंदरगंज क्षेत्र में गोयल परिवार अपने तीनों भाईयों के साथ ही तीन मंजिल इमारत में रहते है। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे दुकान और घर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना रूप धारण कर लिया कि आग को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन को एयरफोर्स का बुलना पड़ा। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सात लोगों की मौत से हर कोई दुखी
आग में बुरी तरह झुलसने से हुई सात लोगों की मौत के बाद जब शाम करीब चार बजे उनके घर बॉडी पहुंची तो हर आंख में आंसू थे और हर कोई यह कह रहा था कि हे भगवान ये तुने क्या किया। सुबह घर व दुकाने में लगी आग से एक साथ एक ही फैमली के सात लोगों की मौत से हर कोई दुखी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक जताया और हर संभव मदद देने की भी बात कही।
मृतकों के नाम
लोगों को घर से बाहर निकाला
गोयल परिवार के घर में आग लगने के बाद दो बच्चियां शुभि और अभि सबसे ऊपर के कमरे में फंस गई। जबकि अन्य लोग दूसरी मंजिल पर थे। आग का इतना विकराल रूप था कि जब तक आर्मी व पुलिस के जवान वहां पहुंच पाते तब तक इन दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। बाद में उनके झुलसे हुए शव बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। घर में एक दुकान थी, जिसमें काफी ऑयल पेंट रखा था। आग पेंट के संपर्क में आने के बाद इतनी तेजी से भड़क उठी कि यहां रह रहे लोगों को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला। हालांकि कुछ लोग पड़ोसी की छत से अंदर पहुंचे और गोयल फैमली के लोगों को घर से बाहर निकाला।
Published on:
18 May 2020 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
