
sicindia
ग्वालियर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि झांसी की रानी के काल को और इतिहास की तत्समय की परिस्थितियों को हम झुठला नहीं सकते,लेकिन हमने कभी भी सिंधिया परिवार के आज के किसी जीवित व्यक्ति के संबंध में गद्दार नहीं कहा। चौहान ने ये बात बुधवार को श्योपुर दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में कही। इस संबंध में पूछे गए एक सवाल कि उप चुनाव के प्रचारों के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सिंधिया परिवार को देशद्रोही और गद्दार कहा तो, इस पर जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि शिवराज सिंह तत्समय इतिहास के संदर्भ में ही बात की थी और 1857 में झांसी की रानी के काल को हम और आप मिटा नहीं सकते हैं।
आज के लोगों को उससे कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ ही चौहान ने अटेर,चित्रकूट उपचुनावों में हार पर कहा कि कुछ सीटों पर लोग किसी से व्यक्तिगत प्रभावित रहते हैं, जिससे वो सीट उनकी परंपरागत हो जाती है, अटेर और चित्रकूट में भी कुछ ऐसा ही था। उन्होंने गुना विधायक पन्नालाल द्वारा पिछले दिनों विराट और अनुष्का पर दिए बयान को गलत बताया और उनसे बयान वापिस लिवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगां।
वहीं खुद को पार्टी द्वारा नई भूमिका दिए जाने संंबंधी चर्चाओं पर कहा कि पार्टी ने मुझे बनाया है और पार्टी जो आदेश देगी उसका पालन करूंगा। हालांकि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भोपाल में दिए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 2019 तक बने रहने की बात भी बोल गए थे।
उन्होंने जिले से जुडे विजयपुर विधानसभा में किसी आदिवासी उम्मीदवार को टिकट दिए जाने संबंधी सवाल पर कहा कि ये तय नहीं है, हम विजेता उम्मीदवार को ही मैदान में उतारेंगे। इसके अलावा श्योपुर में उनके सामने ही लगे गुटबाजी के नारों पर कहा कि किसी के व्यक्तिगत नारे लगाने से टिकट मिलने या कटने का फैसला नहीं होता है।
Published on:
20 Dec 2017 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
