17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाढ़ से बेहाल हुआ मध्य प्रदेश, तस्वीरों में देखें यहां के हालात और रेस्क्यू ऑपरेशन

बाढ़ से बेहाल हुआ मध्य प्रदेश, तस्वीरों से जानें हालात।

4 min read
Google source verification
Photo News

18 महार रेजीमेंट के मेजर महेश कुमार ठाकुर की अगुवाई में 50 जवानों की टीम भितरवार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। लोहारी समेत अन्य गांवों में रेस्क्यू करते हुए महिला, पुरुष, बच्चे और पशुओं को भी निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

Photo News

भितरवार में सेना का एक अन्य रेस्क्यू दल बुजुर्ग ग्रामीण को खाट पर लेटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए।

Photo news

बीएसएफ टेकनपुर के रेस्क्यू दल में हवलदार देवेंद्र गिरी और जवान सादिक की अगुवाई में एक अन्य दल भितरवार के ही धूमेश्वर पवाया में है। यहां रात 3:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, बाढ़ ग्रस्त इलाकों के महिला, पुरुष, बच्चे यानी करीब 25 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया।

Photo News

एक तरफ तो सेना, NDRF और SDRF की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही है, तो वहीं ग्वालियर जिला प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही, समाज सेवी संस्थाएं और आम जन भी बढ़ चढ़कर लोगों की मदद के लिये आकरा परेशान लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

Photo news

भिंड के उदी घाट चंबल नदी का आज दोपहर 12 बजे का जल स्तर 125.27 मी है। भिंड मेंहदाघाट सिन्धु नदी का आज दोपहर 12 बजे का जल स्तर 12.60 मी दर्ज हुआ है।

Photo News

बाढ़ में फंसा एक ग्रामीण, जिसे NDRF के बचाव दल ने रेस्क्यू कर निकाला।

Photo News

बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हुए ग्रामीणों के मकान। हालांकि, वायुसेना के दल ने रेस्क्यू दल ने प्रभावित ग्रामीणों को यहां से निकाल लिया है।

Photo News

ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य में भारतीय सेना भी सहभागी बनी है। भितरवार जनपद पंचायत के अंतर्गत पार्वती नदी के ग्राम पलायछा में सेना के जवानों ने खाने के पैकेट बांटने के लिये लाए गए।

Photo News

भितरवार जनपद पंचायत के अंतर्गत पार्वती नदी के ग्राम पलायछा में सेना के जवानों ने खाने के पैकेट बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को बांटे।

Photo News

दतिया सेवड़ा जिला अस्पताल में भरा पानी।

Photo News

जिला प्रशासन ने सिंध नदी पर बने दोनो पुलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। मौजूदा समय में ये दोनो पुल डबरा, झांसी ग्वालियर मार्ग को एक दूसरे से जोड़ते हैं।   बता दें कि, इस नदी के ऊपर 2 पुल हैं। पहले एक ही पूल हुआ करता था, लेकिन प्रशासन ने पिछले साल ही नए पूल का निमार्ण कराया था। पुराने पूल में नदी का जलस्तर लगभग पूल छू रहा है और नए पूल के पास रास्ते में दरार आ गई है, जिससे दोनो पुलों को बंद करना पड़ा हैं। प्रशासन की तरफ से पुलों को बंद करने के साथ ये कहा गया है कि, जो जिस तरफ है वहीं रहे, सुरक्षित रहे और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये रास्ते बंद होने की जानकारी पहुंचाएं।

Photo News

दतिया के गोराघाट सिंध नदी पर बने दो पुलों का ड्रोन कैमरे से लिया गया चित्र। इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि, अगर थोड़ी ही बारिश और हुई, तो ये दोनों पुल पूरी तरह डूब जाएंगे।

Photo News

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने और स्थितियों को देखकर हर संभव मदद के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हवाई यात्रा पर हैं।