25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

maha shivratri 2018 date in india : 1000 फीट से ऊंची पहाड़ी पर विराजमान है बाबा अलोपीशंकर

आस्था का केंद्र हैं अलोपी शंकर महादेव, श्रावण मास व महाशिवरात्रि पर लगता है विशाल मेला

2 min read
Google source verification
maha shivratri 2018

रविंद्र सिंह कुशवाह @ मुरैना/ग्वालियर। एक हजार फीट से ऊंची पहाड़ी पर विराजमान बाबा अलोपीशंकर के प्रचीन मन्दिर प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी विख्यात है। जहां दूर-दूर से बाबा भोलेनाथ के भक्त महाशिवरात्रि पर कांवर चढ़ाने आते हैं। यहां हर सोमवार को विशेष अभिषेक व पूजा-अर्चना करने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंचते है और बाबा अलोपीशंकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। 1000 फीट से ऊंची पहाड़ी पर विराजमान बाबा अलोपीशंकर पर श्रावण मास और महाशिवरात्रि पर अंचल के हजारों श्रद्धालुओं का तांता सुबह से लेकर देर शाम तक लगा रहता है। साथ ही प्रतिदिन भंडारा भी होता है।

यह भी पढ़ें: MP का ऐसा मंदिर जहां 850 साल से जल रही है अखंड ज्योति,देश में विख्यात है इसकी महिमा

मंदिर के पुजारी पप्पू ने बताया कि यहां 12 वर्ष से अखण्ड रामायण पाठ व अखण्ड दीपक अनवरत जल रहा है। इससे यह सिद्ध स्थल हो गया है।

यह भी पढ़ें: 350 साल पुराना किला जिसके दरवाजे से आज भी टपकता हैं खून!,पढि़ए किले की अनसुनी कहानी

यहां मांगी जाने वाली हर मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने बताया कि 1000 वर्ष पूर्व सन्त बौद्ध गिरि ने यहां तपस्या की थी। तपस्या के प्रताप से वे यहीं अलोप हो गए और जहां संत अलोप हुए वहीं दो शिवलिंग प्रकट हो गए, इसीलिए इस मंदिर का नाम अलोपीशंकर हो गया।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : सालों बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा है यह योग , शिव भक्तों के लिए है बड़ी खुशखबरी

उन्होंने बताया कि मनोकामना पूरी करने वाले भगवान अलोपीशंकर की कैलारस कस्बे क अलावा पूरे जिले में विशेष कृपा मानी जाती है। ग्वालियर एवं राजस्थान अलावा दीगर प्रांतों के लोग भी भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में आते हैं।

यह भी पढ़ें: इस मंदिर के दर्शन करने के बाद ही नव वर-वधु वैवाहिक जीवन में करते है प्रवेश,ऐसी है इनकी महिमा

560 से अधिक सीढिय़ों के माध्यम से भक्त मन्दिर परिसर में पहुंचकर मनोकामना करते हैं तो पूरी होती है। श्रावण मास में श्रद्धालु कांवर से गंगाजल लाकर अर्पित करते हैं। मान्यता है कि मंदिर लाखा बंजारा ने बनवाया था जो कि प्राचीन पहाड़ी पर है और यहां दूर दराज से भक्त आते हैं।